इस जीत से गोवा का यह क्लब चौथे स्थान पर पहुंच गया।
स्पोर्टिंग के लिये ओग्बा कालू ने 13वें, दीपक देवरानी ने 31वें और कारपेह ने 71वें मिनट में गोल किये।
इस जीत से स्पोर्टिंग के पांच मैचों में 10 अंक हो गये हैं और वह सलगांवकर एफसी और पुणे एफसी के बराबर है।
रंगजीद छह मैचों में दो अंक से निचले स्थान पर बरकरार है।