facebookmetapixel
महंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतर

Virat Kohli Earning: कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी कमाई से जुड़ी खबरें फर्जी

Kohli ने लिखा, ‘हालांकि मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं हैं।’

Last Updated- August 12, 2023 | 1:50 PM IST
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह एकसमान है। कोहली Instagram पर सबसे अधिक फॉलो किए गए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी है। हाल ही में कोहली की सोशल मीडिया से कमाई को लेकर खबरें आई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोहली भारत ही नहीं बल्कि एशिया के हाईएस्ट पेड इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी हैं। आज विराट कोहली ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी चुप्पी तोड़ी और अपनी कमाई से जुड़ी खबरों को फर्जी बताया है।

 मेरी कमाई से जुड़ी खबरें फर्जी- विराट कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने शनिवार को इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2023 की उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि वह मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रति पोस्ट 1,384,000 डॉलर कमाते हैं। कोहली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में खबरें सच नहीं हैं।’

कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हालांकि मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं हैं।’

Also read: Instagram से कमाई करने वाले विराट कोहली तीसरे सबसे अमीर एथलीट, 1 पोस्ट का लेते हैं इतने करोड़

कोहली का नाम इस लिस्ट में पहले भी आया

क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता प्रियंका चोपड़ा दो भारतीय हस्तियां हैं जिनके नाम इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2023 में शामिल थे। सूची के अनुसार, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 255,269,526 फॉलोअर्स के साथ 14वें स्थान पर हैं और मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रति पोस्ट 13,84,000 डॉलर चार्ज करते हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट 5,32,000 डॉलर कमाती हैं। इंस्टा पर उनके 88,538,623 फॉलोअर्स हैं और वह 29वें स्थान पर हैं।

यह पहली बार नहीं है कि वे सूची में शामिल हुए हैं। उनके नाम 2021 और 2019 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में भी थे। कोहली अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने वर्कआउट रिजीम, ट्रेवल, और अपनी पत्नी एक्स्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो और वीडियोज डालते रहते हैं। अनुष्का के भी करीब 6.45 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

हाल ही में Sportico के द्वारा जारी की गई लिस्ट में कोहली को दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पेड एथलीट की लिस्ट में शामिल किया गया था। और बताया गया था कि उनकी नेट वर्थ 1,000 करोड़ से ज्यादा है।

First Published - August 12, 2023 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट