facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

उत्तर प्रदेश फिर करेगा MotoGP मोटरसाइकिल रेस की मेजबानी, डोर्ना स्पोर्ट्स संग साइन की डील

इन्वेस्ट यूपी की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा डोर्ना स्पोर्ट्स की ओर से कार्मेलो एज़पेलेटा ने एक समझौता ज्ञापन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हस्ताक्षर किया।

Last Updated- July 04, 2024 | 8:22 PM IST
Moto GP

बीते साल के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वर्ष 2025 में अंतरर्राषट्रीय बाइक रेसिंग प्रतियोगिता मोटो जीपी (MotoGP) का आयोजन करेगी।

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) पर वार्षिक मोटो जीपी रेस के आयोजन के लिए ‘इन्वेस्ट यूपी’ और स्पेन के डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल के बीच करार हुआ है।

इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा डोर्ना स्पोर्ट्स की ओर से कार्मेलो एज़पेलेटा ने एक समझौता ज्ञापन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हस्ताक्षर किया।

इस मौके पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस समझौते को उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा के आयोजन से बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मोटो जीपी लाने से न केवल हमारे राज्य को वैश्विक खेल मंच पर उभारा जाएगा, बल्कि पर्यटन, आतिथ्य और संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह कार्यक्रम दुनिया भर के आगंतुकों को आकर्षित करेगा, जो विश्व स्तरीय खेल आयोजनों की मेजबानी करने में उत्तर प्रदेश की क्षमता को उजागर करेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे मोटो जीपी आयोजन की निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यकारी समिति भी बनाई है। इस समिति की अध्यक्षता मुख्य सचिव तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह करेंगे और इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ सदस्य होंगे। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और डोर्ना स्पोर्ट्स के मुख्य खेल अधिकारी भी इस समिति के सदस्य होंगे।

इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1988 में स्थापित, डोर्ना स्पोर्ट्स के पास दुनिया की अग्रणी मोटरसाइकिल रेसिंग चौंपियनशिप मोटो जीपी के विशेष वाणिज्यिक और टीवी अधिकार हैं।

First Published - July 4, 2024 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट