facebookmetapixel
2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपर

रॉयल एनफील्ड वापस वापस मंगाएगी बाइक

Last Updated- December 12, 2022 | 4:38 AM IST

आयशर मोटर्स की मोटरसाइकल बनाने वाली इकाई रॉयल एनफील्ड इग्निशन कॉइल में खराबी के कारण 2.36 लाख मोटरसाइकल को बाजार से वापस मंगाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा है कि इससे विरले मामलों में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। वाहन कंपनियों द्वारा 2012 में स्वैच्छिक आधार पर वाहनों को वापस मंगाने की शुरुआत के बाद कंपनी सबसे बड़ी तादाद मेंं वाहनों को वापस मंगा रही है।
रॉयल एनफील्ड अपने जिन मॉडलों को बाजार से वापस मंगाने का निर्णय लिया है उनमें क्लासिक, बुलेट और मेटीयर शामिल हैं। कंपनी दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच उत्पादित और बेची गई मेटीयर मोटरसाइकल को वापस मंगा रही है। इसके अलावा जनवरी से अप्रैल 2021 के दौरान विनिर्मित एवं बेची गई क्लासिक और बुलेट मॉडलों को भी वापस मंगाया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि इन मोटरसाइकलों का निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यकता पडऩे पर खराबी वाले पुर्जे को बदला जाएगा। कंपनी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि इनमें से 10 फीसदी से भी कम मोटरसाइकलों में पुर्जे को बदलने की जरूरत होगी।’
हालांकि यह विरले दिखने वाला मामला है और इस अवधि के दौरान विनिर्मित सभी मोटरसाइकल इससे प्रभावित नहीं होगी। लेकिन सुरक्षा उपायों और सावधानी बरतते हुए रॉयल एनफील्ड ने सक्रियता दिखाते हुए मोटरसाइकलों की जांच करने का निर्णय लिया है।
नियमित आंतरिक जांच के दौरान इस खराबी का पता चला। इस समस्या की स्पष्ट तौर पर पहचान कर ली गई है और दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के दौरान हमारे बाहरी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा विनिर्मित खास सामग्री को पहचान लिया गया है। रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम अथवा स्थानीय डीलरशिप संबंधित वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) वाले ग्राहकों से संपर्क करेगी।

First Published - May 19, 2021 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट