आयशर मोटर्स की मोटरसाइकल बनाने वाली इकाई रॉयल एनफील्ड इग्निशन कॉइल में खराबी के कारण 2.36 लाख मोटरसाइकल को बाजार से वापस मंगाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा है कि इससे विरले मामलों में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। वाहन कंपनियों द्वारा 2012 में स्वैच्छिक आधार पर वाहनों को वापस मंगाने की शुरुआत के बाद कंपनी सबसे बड़ी तादाद मेंं वाहनों को वापस मंगा रही है।
रॉयल एनफील्ड अपने जिन मॉडलों को बाजार से वापस मंगाने का निर्णय लिया है उनमें क्लासिक, बुलेट और मेटीयर शामिल हैं। कंपनी दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच उत्पादित और बेची गई मेटीयर मोटरसाइकल को वापस मंगा रही है। इसके अलावा जनवरी से अप्रैल 2021 के दौरान विनिर्मित एवं बेची गई क्लासिक और बुलेट मॉडलों को भी वापस मंगाया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि इन मोटरसाइकलों का निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यकता पडऩे पर खराबी वाले पुर्जे को बदला जाएगा। कंपनी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि इनमें से 10 फीसदी से भी कम मोटरसाइकलों में पुर्जे को बदलने की जरूरत होगी।’
हालांकि यह विरले दिखने वाला मामला है और इस अवधि के दौरान विनिर्मित सभी मोटरसाइकल इससे प्रभावित नहीं होगी। लेकिन सुरक्षा उपायों और सावधानी बरतते हुए रॉयल एनफील्ड ने सक्रियता दिखाते हुए मोटरसाइकलों की जांच करने का निर्णय लिया है।
नियमित आंतरिक जांच के दौरान इस खराबी का पता चला। इस समस्या की स्पष्ट तौर पर पहचान कर ली गई है और दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के दौरान हमारे बाहरी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा विनिर्मित खास सामग्री को पहचान लिया गया है। रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम अथवा स्थानीय डीलरशिप संबंधित वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) वाले ग्राहकों से संपर्क करेगी।
