facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

PBKS vs MI: अपने IPL अभियान को पटरी पर लाने के इरादे से उतरेंगे पंजाब और मुंबई, जानें हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट

PBKS vs MI: छह-छह मैचों के बाद दोनों टीमों के समान चार अंक है। पॉइंट टेबल पर पंजाब सातवें जबकि मुंबई इंडियंस आठवें स्थान पर है।

Last Updated- April 17, 2024 | 8:03 PM IST
अपने IPL अभियान को पटरी पर लाने के इरादे से उतरेंगे पंजाब और मुंबई, जानें हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट, PBKS vs MI: Punjab and Mumbai will enter with the intention of getting their IPL campaign back on track, know head-to-head and pitch report

PBKS vs MI, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर मुल्लांपुर स्टेडियम में गुरुवार को होनी है। दोनों टीमें पॉइंट टेबल में काफी नीचे है। कल जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने लड़खड़ाते अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब होंगे।

पॉइंट टेबल पर कहां हैं पंजाब और मुंबई?

छह-छह मैचों के बाद दोनों टीमों के समान चार अंक है। दोनों का नेट रन रेट में दशमलव अंकों का अंतर है। पंजाब माइनस 0.218 के नेट रन रेट से सातवें जबकि मुंबई इंडियंस (माइन 0.234) आठवें स्थान पर है। पंजाब और मुंबई दोनों ने चार-चार मैच गंवाए है। दोनों ने अपने पिछले मैच हारे हैं और इस मैच में जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे।

पंजाब को खलेगी शिखर धवन की कमी

पंजाब के लिए अपने टॉप ऑर्डर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की चुनौती बढ़ गई है क्योंकि नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण ‘सात से 10 दिन’ के लिए बाहर हो गए हैं। इस सत्र में पंजाब की टीम के लिए अंजान भारतीय खिलाड़ियों शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ये दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने एक से अधिक बार शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन की भरपाई की है।

Also read: IPL 2024: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका! कप्तान धवन कम से कम दस दिन के लिए बाहर

पंजाब को सैम कुरेन (126 रन और आठ विकेट) और कागिसो रबादा (नौ विकेट) की अपनी विदेशी गेंदबाजी जोड़ी के लिए अधिक समर्थन ढूंढना होगा। अर्शदीप सिंह (नौ विकेट) और हर्षल पटेल (सात विकेट) की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी बल्लेबाजों के लिए आसान शिकार रही है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

जॉनी बेयरस्टो, अथर्व ताइडे, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा

रोहित और इशान किशन की फॉर्म मुंबई के लिए आवश्यक

मुंबई इंडियंस को पता है कि उनके पास स्थिति को पलटने के लिए पर्याप्त क्षमता है लेकिन उन्हें लगातार एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो जीत से उनका लगातार तीन हार का क्रम टूटा लेकिन रोहित शर्मा के शतक के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ पिछले मैच में टीम को हार मिली।

हार्दिक पंड्या कुछ खास कर दिखाने में असफल

हार्दिक पंड्या की फॉर्म और टीम में भूमिका पर सवाल उठ रहे है। इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी साझा करने की कोशिश की है लेकिन उनकी 12 की इकोनॉमी रेट चिंताजनक है। गेराल्ड कोएट्जी (नौ विकेट) और आकाश मधवाल (चार विकेट) ने भी प्रति ओवर 10 रन से अधिक की दर से रन दिए हैं। बल्ले से भी पंड्या टीम को मजबूती देने में नाकाम रहे हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने अब तक मिश्रित परिणाम दिए हैं।

Also read: Mumbai Indians के कोच पोलार्ड ने किया हार्दिक पंड्या का बचाव, कही ये बड़ी बात

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी

पंजाब और मुंबई का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में करीबी मुकाबला रहा है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों ने कुल 31 मैच खेले हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस (MI) ने 16 मैच जीते जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) 15 मैचों में विजयी रहा।

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पावरप्ले में नए गेंद से बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों को बहुत कम सीम मूवमेंट मिलेगी। तेज गेंदबाज, जो डेक पर जोरदार प्रहार करते हैं, खेल के अंतिम दो चरणों में बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

हालांकि, पूरे दिन स्पिनरों को अच्छा टर्न मिल सकता है, क्योंकि हमने केशव महाराज को आरआर और पीबीकेएस के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले में बल्लेबाजों को चुनौती देते देखा। कटर और धीमी गेंदें थोड़ी देर टिकेंगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा।

कुल मिलाकर, इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है, जिसमें दोनों तरफ के डेथ गेंदबाज और स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे।

चंडीगढ़ में कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत में इस समय तापमान बहुत गर्म और आर्द्र है। दिन में तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा। यह दोपहर भर स्थिर रहेगा। शाम को मौसम की स्थिति मुख्यतः साफ रहेगी और तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - April 17, 2024 | 8:03 PM IST

संबंधित पोस्ट