facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक में भारत पर लगा ‘चौथे स्थान’ का ग्रहण, पहले के ओलंपिक खेलों में भी मिली है ऐसी निराशा

पेरिस ओलिंपिक खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन शेष हैं और अब तक के प्रदर्शन के आधार पर ऐसा लगता है कि भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के मुकाबले इस बार कम पदकों के साथ देश लौटेंगे।

Last Updated- August 06, 2024 | 10:13 PM IST
Paris Olympics: Manu Bhaker
मनु भाकर, दोहरी कास्य पदक विजेता

भारत को इस बार फिर से ओलिंपिक खेलों में निराशा का सामना करना पड़ा। पोडियम पर पहुंचने वाले मेडल विजेताओं और इससे दूर रहने वालों के बीच महज एक पतली रेखा की दूरी भर रही। अधिकतर खेलों में भारतीय खिलाड़ी चौथे स्थान पर रह गए।

पेरिस ओलिंपिक खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन शेष हैं और अब तक के प्रदर्शन के आधार पर ऐसा लगता है कि भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के मुकाबले इस बार कम पदकों के साथ देश लौटेंगे। इसका बड़ा कारण यह है कि पेरिस में खेले गए अधिकतर खेलों में भारतीय खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहे।

बैडमिंटन के शीर्ष खिलाड़ी रहे लक्ष्य सेन के पास इस बार मौका था कि वह कांस्य जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन सके मगर उन्होंने शुरुआती बढ़त के बावजूद शानदार मौका गंवा दिया। निशानेबाज अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में अपना सबसे न्यूनतम स्कोर दर्ज किया। दुर्भाग्य से इस बार पेरिस ओलिंपिक खेलों में भारत के पास फिलहाल केवल तीन कांस्य पदक है।

चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी

लक्ष्य सेन (बैडमिंटन): कांस्य पदक के मुकाबले सेन मलेशिया के ली जी जिया से मुकाबला हार गए यानी 12 वर्षों में पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बगैर किसी पदक के देश लौटेंगे।

मनु भाकर (25 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी): इस बार के खेलों में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी के मुकाबले में तीसरी बार कांस्य पदक जीतने से चूक गईं।

अर्जुन बबूता (10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी सिंगल्स): क्रोएशिया के मिरान मैरिसिक के साथ मुकाबले में पदक जीतने से बबूता महज 1.4 अंक से चूक गए। क्रोएशिया के खिलाडी ने 209.8 स्कोर किया जबकि बबूता का स्कोर 208.4 रहा।

अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी): अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा ने पेरिस ओलिंपिक में तीरंदाजी में पदक श्रेणी में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनकर इतिहास रच दिया। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया और कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ियों से हारकर वे पदक जीतने से वंचित रह गए।

महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका (स्कीट मिश्रित निशानेबाजी): चौहान और नरूका कांस्य पदक जीतने से महज एक अंक से चूक गए। चीनी युगल के 44 के मुकाबले चौहान और नरूका ने 50 में से 43 शॉट लगाए।

पहले भी मिली है निराशा

पीटी उषा (1984): फिलहाल भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को 1984 में लॉस एंजलिस ओलिंपिक के लिए याद किया जाता है।

उन्होंने 400 मीटर की रेस को 55.42 सेकंड में पूरा किया मगर कांस्य पदक जीतने से सेकंड के 100वें हिस्से से चूक गईं।

मिल्खा सिंह (1960): फ्लाइंग सिंह रोम में खेले गए 1960 के ओलिंपिक में महज 0.1 सेकंड से अपने लिए कांस्य पदक नहीं जीत सके।

अभिनव बिंद्रा (2016): रियो डी जिनेरियो में अपना पांचवां और आखिरी ओलिंपिक खेल रहे बिंद्रा चौथे स्थान पर रहे और अपने करियर का स्वर्णिम अंत नहीं कर सके।

First Published - August 6, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट