Categories: खेल

भारत का सबसे बड़ा डार्क स्टोर नेटवर्क बनाएगी ओला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:35 PM IST

देश के सबसे बड़े मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला ने अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस ओला डैश के विस्तार की योजना की घोषणा की है। अगले 6 महीनों में ओला डैश का लक्ष्य अपने डार्क स्टोर नेटवर्क को बढ़ाकर 500 डार्क स्टोर तक करने का है, जो 20 शहरों में होंगे। इससे यह भारत में सबसे बड़ा डार्क स्टोर नेटवर्क बन जाएगा। डार्क स्टोर ऐसे रिटेल आउटलेट या वितरण केंद्र होते हैं, जो  केवल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बनाए जाते हैं।
इस कदम से भावीश अग्रवाल की कंपनी ओला इस क्षेत्र के अन्य कारोबारियों जैसे रिलायंस समर्थित डुंजो एमेजॉन, वालमार्ट की फ्लिपकार्ड, स्विगी, जोमैटो, टाटा समर्थित बिग बॉस्केट और क्विक ग्रोसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो की प्रतिस्पर्धा में आ जाएगी।
ओला डैश इस समय 9 शहरों बेंगलूरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ में स्टोर टु डोर सर्विस के माध्यम से 10 मिनट में सेवा मुहैया कराती है। इन शहरों में इसके 200 डार्क स्टोर हैं, जहां 2,500 से ज्यादा एसकेयू (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) की पेशकश की जाती है। इस साल के अंत तक ओला ने अपना कारोबार बढ़ाने और 5 लाख से ज्यादा रोजाना ऑर्डर का लक्ष्य रखा है।
ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ‘ओला एक दशक से ज्यादा समय से ऑन डिमांड मोबिलिटी कारोबार में अग्रणी रही है। हमारे आधुनिक जियोलोकेशन टेक से सबको मोबिलटी मुहैया कराने में हमें विशेष फायदा मिलता है।’

First Published : January 28, 2022 | 11:23 PM IST