Categories: खेल

ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को लॉन्च करेगी स्कूटर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:08 AM IST

ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पहले स्कूटर को लॉन्च करेगी। कंपनी के संस्थापक भवीश अग्रवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह जानकारी दी है। इस लॉन्च के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजार में औपचारिक तौर पर दस्तक देगी।
अग्रवाल ने कहा कि ओला उसी दिन अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताओं एवं अन्य विवरण के साथ उपलब्धता की के बारे में भी जानकारी देगी। उन्होंने अपने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारे स्कूटर के लिए बुकिंग कराने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। 15 अगस्त को ओला स्कूटर को को लॉन्च करने की योजना तैयार की जा रही है। हम उत्पाद के बारे में सभी विवरण एवं उपलब्धता तिथि के बारे में जानकारी साझा करेंगे।’
समझा जाता है कि सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी आक्रामक रखेगी जो 85,000 रुपये से 1.1 लाख रुपये के दायरे में हो सकती है। इसे नीले, काले, सफेद, भूरे, लाल और पीले रंगों के साथ 10 रंग विकल्पों में उतारेगी। कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 499 रुपये के साथ शुरू की थी। कंपनी इस बुकिंग राशि को बाद में वापस कर देगी। कंपनी ने बुकिंग शुरू होने के पहले 24 घंटों के भी 1 लाख वाहनों के लिए बुकिंग होने का दावा किया है।
ओला 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है जहां अगले वर्ष तक 1 करोड़ वाहन तैयार करने की क्षमता होगी।

First Published : August 4, 2021 | 12:50 AM IST