Categories: खेल

ओकिनावा 2 साल में 1,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:36 PM IST

अपने स्कूटरों में आग लगने की घटना से चिंतित ओकिनावा ऑटोटेक अपनी आक्रामक निवेश योजना को आगे बढ़ा रही है। कंपनी देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तेजी से बढ़ रही मांग को भुनाना चाहती है। ओकिनावा ऑटोटेक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि कंपनी अगले दो साल में 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें 1,000 करोड़ रुपये का निवेश इटली की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टैसिटा के साथ संयुक्त उद्यम में किया जाएगा। इस संयुक्त उद्यम में ओकिनावा की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।
इस बीच, ओकिनावा करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निजी इक्विटी फर्मों से भी बातचीत कर रही है। कंपनी 2,50,000 से 3,00,000 ई-स्कूटरों की बिक्री के साथ चालू वित्त वर्ष को अलविदा करना चाहती है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 85,000 ई-स्कूटरों का रहा था। कंपनी ने अपने डीलर नेटवर्क को भी मौजूदा 500 से बढ़ाकर 650 डीलर करने की योजना बनाई है।

First Published : May 30, 2022 | 12:52 AM IST