facebookmetapixel
एक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूती

WTC फाइनल में राहुल की जगह SKY, रुतुराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली जगह

Last Updated- May 08, 2023 | 7:53 PM IST
WTC Final
BCCI Twitter

WTC Final 2023: ईशान किशन को जून में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम में चोटिल केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल जांघ की चोट के कारण IPL और WTC फाइनल से बाहर हो गए हैं। BCCI की ओर से जारी बयान के मुताबिक IPL में ट्रेनिंग के दौरान बाएं कंधे में चोटिल होने वाले वाले जयदेव उनादकट के WTC फाइनल में जाने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।

किशन टेस्ट क्रिकेट में अनकैप्ड हैं, लेकिन उन्होंने अब तक 14 वनडे और 27 T-20I मैच खेले हैं। वह केएस भरत के बाद भारत की WTC टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं। भरत ने हाल ही में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

राहुल ने पहले ही सोशल मीडिया पर घोषणा की थी, वह अब सर्जरी से गुजरेंगे और बाद में रिहैब के लिए बेंगलूरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को रिपोर्ट करेंगे।

उमेश यादव भी चोट की सूची में शामिल हो गए हैं, 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। तेज गेंदबाज उमेश तब से KKR के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन ‘कम तीव्रता वाली गेंदबाजी’ फिर से शुरू कर दी है। उमेश को फिट करने के लिए BCCI की मेडिकल टीम KKR के कर्मचारियों के साथ काम कर रही है और उनकी प्रगति पर ‘बारीकी से नजर’ रख रही है।

राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों की चोट के कारण, अजिंक्य रहाणे भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में खेला था। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रहाणे को रणजी खेलने की इच्छा का जिक्र करते हुए टीम में शामिल करने का समर्थन किया था।

Also Read: Rcb Vs MI: प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग कड़ी, दोनों टीमों के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी

रहाणे को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है, ऐसे में वह लीसेस्टरशायर की ओर से काउंटी में फिलहाल डेब्यू नहीं कर पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि इस टीम के साथ उन्होंने 8 रेड बॉल मैच और पूरा 50 ओवर कंपटीशन खेलने की इच्छा जताई थी। चेतेश्वर पुजारा पहले से ही यूके में हैं और शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए चार मैचों में तीन शतक बनाए हैं।

इस बीच, बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ और सीमर मुकेश कुमार को WTC फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया है। उनमें से केवल सूर्यकुमार के पास टेस्ट मैच का अनुभव है, जिन्होंने फरवरी में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था।

WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

First Published - May 8, 2023 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट