खेल

MI vs GT, Highlights: सूर्यकमार यादव का शतक, मुंबई 27 रन से जीता मैच

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 12, 2023 | 11:41 PM IST

आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हरा दिया और प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया। हाईस्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 191/8 का स्कोर ही बना पाई।

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक लगाया और वह आखिर तक 103 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गुजरात टाइटंस के राशिद खान गेंद और बल्ले दोनों से चमके। पहले खान ने 4 विकेट झटके और बाद में 32 गेंदों में 79 रन ठोके। हालांकि, बावजूद इसके वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

वैसे भले ही सूर्या ने शतक जमाया हो लेकिन सिक्स लगाने की रेस में राशिद खान उनसे आगे रहे। राशिद ने अपनी 79 रन की पारी के दौरान 10 सिक्स लगाए जबकि शतकवीर सूर्या ने 6 सिक्स लगाए। मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने 3, पीयूष और कार्तिकेय ने 2-2 विकेट झटके।

First Published : May 12, 2023 | 7:14 PM IST