अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में बोलीविया के खिलाफ 6-0 से बड़ी जीत दिलाई। इस मैच में मेसी ने अपनी 10वीं अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक बनाई और दो गोल में असिस्ट भी किया।
16 अक्टूबर को हुए इस मैच में मेसी का हरफनमौला प्रदर्शन देखने को मिला। उनकी हैट्रिक ने अर्जेंटीना की जीत को और भी खास बना दिया। इस जीत के साथ ही मेसी ने अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी कर ली।
इस मैच में मैसी अपनी शानदार फॉर्म में नजर आए और इस दौरान उन्होंने अपने दम पर ही विपक्षी टीम के डिफेंस को तहस नहस कर दिया। मैच में उस समय मैसी से सबका दिल जीत लिया जब उन्होंने बोलिविया के डिफेंस को पार करते हुए अपने खास अंदाज में 10वीं अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज और निकोलस ओटामेंडी ने भी गोल किए, जिससे अर्जेंटीना ने पूरे मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और बड़ी जीत हासिल की।
ये रही सबसे ज्यादा इंटरनेशनल हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
फुटबॉल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल हैट्रिक | ||
खिलाड़ी | देश | हैट्रिक |
Pele | Brazil | 7 hattricks |
Ali Daei | Iran | 8 hattricks |
Sven Rydell | Sweden | 9 hattricks |
Cristiano Ronaldo | Portugal | 10 hattricks |
Lionel Messi | Argentina | 10 hatricks |
लियोनेल मेसी के अब कुल 846 करियर गोल हो चुके हैं, जो उन्हें फुटबॉल के इतिहास में सबसे अलग और खास बनाता है। अर्जेंटीना 10 मैचों में 22 अंकों के साथ CONMEBOL वर्ल्ड कप क्वालिफायर की टेबल में सबसे ऊपर है। उनके बाद कोलंबिया (19 अंक), उरुग्वे (16 अंक) और ब्राजील (16 अंक) हैं।
2022 के वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना एक बार फिर से अपनी खिताबी जीत को दोहराने की ओर बढ़ रही है और अपने फुटबॉल इतिहास में एक और शानदार पन्ना जोड़ने की तैयारी कर रही है।