facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

IPL की दीवानगी, जियोसिनेमा पर 3.2 करोड़ लोगों ने देखा फाइनल मैच, देर रात तक जागते रहे फैंस

IPL की दीवानगी

Last Updated- November 30, 2023 | 10:40 AM IST
PTI

IPL Final Viewership: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच खेला गया।

हालांकि, आईपीएल का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना था लेकिन भारी बारिश की वजह से उस दिन यह मैच नहीं हो सका और इसे रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला गया। यह मैच भी बारिश से अछूता नहीं रहा और देर से शुरू होने के कारण मैच के ओवरों की संख्या को कम करना पड़ा।

बारिश की वजह से फाइनल की दूसरी इनिंग यानी चेन्नई की बैटिंग रात 12 बजे शुरू हुई। इसके बावजूद करोड़ों लोगों ने जियो सिनेमा पर चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस रोमांचक मैच को देखा।

इस मैच के दौरान आईपीएल 2023 के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने सोमवार को वर्ल्ड डिजिटल व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये मुकाबला देख रात तक खेला गया और करोड़ों फैंस इस मैच के लिए काफी देर तक जगे रहे।

बता दें कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जियो सिनेमा पर 3.2 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा, जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है।

इससे पहले गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 मैच को 2.57 करोड़ लोगों ने जियो सिनेमा पर मैच देखा था, जो रिकॉर्ड बन गया था। इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा था।

आईपीएल के पूर्व डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी हॉटस्टार का टूटा रिकॉर्ड

आईपीएल के पूर्व डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी हॉटस्टार पर जुलाई 2019 में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले को एक साथ 2.5 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा था। यह रिकॉर्ड कई सालों तक कोई तोड़ नहीं पाया था।

इतना ही नहीं 17 अप्रैल को लगभग 2.4 करोड़ दर्शकों ने जियोसिनेमा पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच को एक साथ देखा था।

First Published - May 30, 2023 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट