भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Hockey Team Rankings) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की ताजा रेंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। भारत (2771) मई 2022 में शीर्ष तीन से बाहर हो गया था।
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने से रैंकिंग में सुधार
भारत की रैंकिंग में सुधार पिछले महीने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत मिलने से हुआ है। भारत ने सात में से छह मैच जीते और एक ड्रॉ रहा । यूरो हॉकी फाइनल में नीदरलैंड से हारी इंग्लैंट टीम शीर्ष तीन से बाहर हो गई।
नीदरलैंड पहले स्थान पर
नीदरलैंड (3113) शीर्ष पर है जबकि बेल्जियम (2989) दूसरे स्थान पर है । जर्मनी पांचवें और आस्ट्रेलिया छठे स्थान पर है जबकि उनके बाद अर्जेंटीना और स्पेन हैं। महिला रैंकिंग में नीदरलैंड शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है।
बेल्जियम चौथे और जर्मनी पांचवें स्थान पर है । भारत एक पायदान चढकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है । स्पेन आठवें, न्यूजीलैंड नौवे और जापान दसवें स्थान पर है।
बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 13 अगस्त को खेले गए एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल मुकाबले में मलेशिया को 4-3 से मात दी थी। इस मैच में भारत पहले 3-1 से पिछड़ रहा था लेकिन बाद में बाद में वापसी करते हुए चौथी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।