facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Ind vs Ban: कुछ इस अंदाज में फील्ड पर नजर आए Virat Kohli, वायरल वीडियो देख लोटपोट हुए फैंस

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Last Updated- September 19, 2023 | 2:45 PM IST
Virat Kohli

Asia Cup 2023: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज यानी शुक्रवार को एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने पांच अहम बदलाव किए हैं।

तिलक वर्मा ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है जबकि सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।

कोहली मैच नहीं खेलने के बाद भी खूब सुर्खियां बटोरते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी कोहली आज ट्रेंड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे तेज गेंदबाज नसीम शाह

आइए, हम आपको बताते हैं कि इसका कारण क्या है?

आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मैच के दौरान कोहली मैदान पर ड्रिंक्स थामे भागते नजर आए। जिस अंदाज में कोहली फील्ड पर उतरे उसने सभी को लोटपोट कर दिया। कोहली का यह चुलबुला अंदाज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

देखें विराट कोहली की ऑन-फील्ड मस्ती

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और मोहम्मद सिराज अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान में आए। इस दौरान कोहली को एकदम से मस्ती सूझी और वह छोटे बच्चे की तरह दौड़ लगाते हुए अपने टीम प्लेयर्स के पास पहुंचे।

यह भी पढ़ें : TIME100 NEXT 2023: दुनिया के उभरते टॉप लीडर्स में भारत से तीन नाम, हरमनप्रीत कौर भी लिस्ट में

भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप सुपर 4 चरण के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खबर लिखते वक्त बांग्लादेश का स्कोर 69 था। टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज का विकेट लिया। मेहदी 28 गेंदों में 13 रन बना सके। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तौहिद हृदोय उनका साथ देते हुए क्रीज पर हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

First Published - September 15, 2023 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट