facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

IND v WI, 1st Test: रोहित शर्मा की नजर धोनी के रिकॉर्ड पर, तो कोहली तोड़ेंगे सहवाग का रिकॉर्ड!

इस टेस्ट में अगर रोहित शर्मा का बल्ला बोला, तो वह टेस्ट क्रिकेट में एम एस धोनी के सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:27 PM IST
Rohit Sharma eyes on Dhoni's record, then Kohli will break Sehwag's record!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज डॉमिनिका में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया इस मैच के साथ नई ओपनिंग जोड़ी को आजमाने जा रही है। डेब्यू करने जा रहे यशस्वी जायसवाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं, रेगुलर ओपनर शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे।

गौर करने वाली बात है कि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह ही जायसवाल को मौका दिया गया है। बहरहाल, टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर काबिज भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसकी ही मांद में रौंदने को बेताब होगी। बहरहाल, इसी बीच कुछ रिकॉर्ड भी हैं, जो टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं। कौन हैं ये रिकॉर्ड आइए नजर डालते हैं।

धोनी को सिक्स लगाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं रोहित

इस टेस्ट में अगर रोहित शर्मा का बल्ला बोला, तो वह टेस्ट क्रिकेट में एम एस धोनी के सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि धोनी, वीरेंद्र सहवाग (91 सिक्स) के बाद भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा के नाम अभी 70 सिक्स हैं। ऐसे में उनके पास धोनी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 स्थान अपने नाम करने का मौका होगा। गौर करने वाली बात है कि वनडे में (275 सिक्स) और टी20 इंटरनेशनल में 182 सिक्स के साथ रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

एंडरसन को पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट में 32, 5-विकेट हॉल हैं। वह सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अभी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं। अगर वह इस मैच में एक और फाइफर (5 विकेट) लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह एंडरसन को पीछे छोड़ देंगे। वैसे दुनिया में 67 फाइफर के साथ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन नंबर 1 पायदान पर काबिज हैं।

वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

टीम इंडिया की रन मशीन कोहली टेस्ट में रन के मामले में पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, भारत की ओर से टेस्ट में सहवाग पांचवें सबसे ज्यादा रन (8,503) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, कोहली उनके ठीक पीछे (8,479) रन के साथ हैं। ऐसे में कोहली के पास सहवाग का यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की ओर से पांचवां सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा।

शुभमन गिल पूरे कर सकते हैं अपने टेस्ट में 1,000 रन

साल 2020 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के नाम अब 16 टेस्ट में 921 रन हो गए हैं। डॉमिनिका टेस्ट में उनके पास अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा।

First Published - July 12, 2023 | 6:29 PM IST

संबंधित पोस्ट