वाहन बॉडी और अन्य हिस्से बनाने वाली कंपनी आटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड ने मांग में कमी के चलते अपना एक उत्पादन संयंत्र बंद करने की घोषणा की है।
बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि मांग में आई कमी के कारण उसने गोवा में सत्तारी के भुइंपला स्थित अपना संयंत्र बंद कर दिया है। कंपनी धातु की चादरें और बस बॉडी आदि बनाती है।