लगातार बढ़ रही ईंधन कीमतों के बावजूद घरेलू बाजार में कारों की बिक्री रफ्तार बढ़ रही है। हालांकि उद्योग के अधिकारियों ने चेताया है कि यदि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी बरकरार रही तो आगामी महीनों में ग्राहकों की धारणा प्रभावित हो सकती है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के वरिष्ठउपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, ‘व्यक्तिगत मोबिलिटी को दी जा रही प्राथमिकता से कारों की बिक्री को रफ्तार मिल रही है। इसकी झलक हमें फरवरी के मासिक बिक्री आंकड़ों में मिलती है। हालांकि यदि ईंधन कीमतों में तेजी जारी रही तो बिक्री पर उसका प्रभाव पड़ सकता है।’
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी ने फरवरी की बिक्री में 9.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। महीने के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 147,483 वाहनों की थोक बिक्री की। वाहन कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान बिक्री में सुधार को देखते हुए डीलरशिप पर नए सिरे से इन्वेंट्री भी तैयार की है।
एक साल पहले की समान अवधि में मारुति सुजूकी ने 1,34,150 वाहनों की बिक्री की थी। क्रमिक आधार पर फैक्टरी से लदान में भी जनवरी के मुकाबले सुधार हुआ। जनवरी में कंपनी 1,42,604 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (ऑटोमोटिव) विजय नाकरा ने कहा, ‘हमारे एसयूवी और पिक-अप रेंज के लिए मांग लगातार दमदार बनी हुई है और हमें काफी ऑर्डर मिले हैं। लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि सेमी कंडक्टर की आपूर्ति एक वैश्विक समस्या बनी हुई है और वह अगले तीन से चार महीनों तक बरकरार रह सकती है। आगे चलकर हम स्थिति पर नजर रखेंगे और अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।’
कंपनी ने सोमवार को सूचना दी कि फरवरी में 11.38 प्रतिशत गिरावट के साथ कुल बिक्री 28,777 इकाई रही। एम ऐंड एम ने फरवरी 2020 में 32,476 इकाइयों की बिक्री की थी। एम ऐंड एम ने एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 15,391 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इस अवधि में 10,938 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
कोरिया की वाहन विनिर्माता हुंडई की भारत इकाई, जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी है, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री में सालाना आधार पर फरवरी में 26.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके सभी उत्पादों की मजबूत मांग के कारण ऐसा हुआ है और यह बिक्री बढ़कर 61,800 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 48,910 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा कि घरेलू और निर्यात दोनों ही मांगों में फरवरी 2021 के दौरान दोहरे अंकों में जोरदार इजाफा दर्ज हुआ है, जो खरीदार की धारणा में चौतरफा सुधार दर्शाता है।
इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार को सूचना दी कि फरवरी में घरेलू बिक्री में 36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 14,075 इकाइयों की बिक्री हुई। पिछले साल फरवरी में कंपनी की घरेलू बिक्री 10,352 इकाई रही थी।
टीवीएस मोटर की दोपहिया बिक्री बढ़ी
फरवरी 2021 में टीवीएस मोटर कन दोपहिया बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 284,581 वाहन रही, जो फरवरी 2020 में 235,891 थी। फरवरी 2021 में घरेलू दोपहिया बिक्री फरवरी 2020 के 169,684 वाहन के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 195,145 वाहन रही। मोटरसाइकिल बिक्री फरवरी 2021 में 14 प्रतिशत तक बढ़कर 137,259 वाहन रही, जो फरवरी 2020 में 118,514 वाहन थी। कंपनी की स्कूटर बिक्री 56 प्रतिशत की वृद्घि के साथ 95,525 वाहन रही जबकि फरवरी 2020 में यह 60,633 वाहन रही। दोपहिया निर्यात फरवरी 2020 के 66,207 वाहनों के मुकाबले 35 प्रतिशत बढ़कर 89,436 वाहन रहा। कंपनी की तिपहिया बिक्री 13,166 वाहन रही जो फरवरी 2020 में 17,370 वाहन थी। बीएस
अशोक लीलैंड के ट्रकों की बिक्री बढ़ी
फरवरी 2021 में अशोक लीलैंड के एमऐंडएचसीवी ट्रकों की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 6,790 वाहन रही जो एक साल पहले 4,706 वाहन थी, जबकि बस बिक्री 2,039 के मुकाबले 84 प्रतिशत तक घटकर 324 रह गई। कुल एमऐंडएचसीवी बिक्री 6,745 वाहन के मुकाबले पांच प्रतिशत तक बढ़कर 7,114 वाहन रही। कंपनी के हलके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,867 से 46 प्रतिशत बढ़कर 5,662 वाहन रही। कंपनी की कुल वाहन बिक्री फरवरी 2021 में 20 प्रतिशत तक बढ़कर 12,776 वाहन पर दर्ज की गई, जो फरवरी 2020 में 10,612 वाहन थी। बीएस