facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

RCB vs MI: मैच के पहले स्पिन के खिलाफ बड़े शॉट लगाते दिखे RCB के खिलाड़ी, फाफ डु प्लेसिस ने दो बार की प्रैक्टिस

फाफ डु प्लेसी ने दो बार नेट में अभ्यास किया, मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरर, रजत पाटीदार, टॉम करन, सुयश प्रभुदेसाई ने 1-1 बार अभ्यास किया।

Last Updated- April 11, 2024 | 5:45 PM IST
MI vs RCB

बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाजों का सामना करने पर फोकस किया। टीम ने अभ्यास के लिए कई स्पिन गेंदबाजों की व्यवस्था की थी, और बल्लेबाजों का लक्ष्य उनकी गेंदों पर बड़े शॉट लगाना था। इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने दो बार नेट में अभ्यास किया, मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरर, रजत पाटीदार, टॉम करन, सुयश प्रभुदेसाई ने 1-1 बार अभ्यास किया।

वानखेड़े में स्पिनर रहे हैं हावी

2021 से वानखेड़े में आईपीएल मैचों में स्पिनरों ने 7.82 की इकॉनमी रेट बनाए रखी है। बीच के ओवरों (सातवें से 16वें ओवर) के दौरान, उन्होंने 7.76 की इकॉनमी रेट से 109 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2024 में आरसीबी को बीच के ओवरों (7वें से 16वें ओवर) में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस चरण में, सिर्फ चार विकेट के नुकसान पर 50.75 का उनका औसत खराब नहीं है, लेकिन वे स्पिन के खिलाफ दूसरी सबसे धीमी स्कोरिंग टीम हैं।

केवल पाटीदार और कोहली ही स्पिनरों को दे पाए हैं जवाब

उनका 125 का स्ट्राइक रेट केवल केकेआर (122.68) से बेहतर है। आरसीबी के बल्लेबाजों में से, केवल पाटीदार (171.42) और विराट कोहली (142.42) ने बीच के ओवरों में कम से कम 10 स्पिन गेंदों का सामना करते हुए 110 से अधिक का स्ट्राइक रेट बनाए रखा है।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुंबई इस मैच में आरसीबी की इस कमजोरी को टार्गेट कर सकती है। हालांकि, मुंबई ने इस साल अब तक वानखेड़े में ज्यादा स्पिन गेंदबाजी नहीं की है। पिछले मैच में पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने मिलकर 4 ओवर फेंके थे। वहीं रॉयल्स के खिलाफ मैच में चावला अकेले स्पिनर थे जिन्होंने 3 ओवर फेंके थे। हालांकि, जिस तरह की ट्रेनिंग आरसीबी के बल्लेबाज कर रहे हैं उससे साफ है कि इस मैच में मुंबई से उन्हें स्पिन का डर है।

सबसे कम स्पिन गेंदबाजी

अभी तक इस सीजन में मुंबई ने सबसे कम स्पिन गेंदबाजी की है। अभी तक उन्होंने 18 ओवर स्पिनरों से डलवाए हैं जिसमें अकेले चावला ने 10 फेंके हैं। इस दौरान वे केवल स्पिन के साथ 2 विकेट झटक पाए हैं और इकॉनमी 11.22 की रही है। जो सारी टीमों के बीच सबसे खराब है।

ऐसे में अगर मुंबई स्पिनरों के साथ जाना पसंद करती है तो वे बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी और कुमार कार्तिकेय को टीम में जगह दे सकते हैं। बहरहाल, यह देखना होगा कि क्या मुंबई अपने तरीके बदलेगी और आरसीबी की कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए अधिक स्पिन गेंदबाजी का उपयोग करेगी।

First Published - April 11, 2024 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट