facebookmetapixel
अमेरिकी सुस्ती के बीच भारतीय मसाला उद्योग की नजर अब रूस और अफ्रीका के नए बाजारों परDelhi Air Pollution: दोषपूर्ण नीतियों से बिगड़े हालात के बीच सांस ले रही दिल्ली!भारत बना क्विक कॉमर्स का तीसरा सबसे बड़ा बाजार, 2030 तक दोगुना होगा राजस्वचीन से निवेश पर लगी रोक हट सकती है! उच्चस्तरीय समिति ने सरकार को दिए दो बड़े विकल्पबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: 90 का स्तर छू सकता है रुपया, पर व्यापार करार पर निर्णय से आगे दिख सकता है सुधारनई परियोजनाओं की बाढ़ से रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री तेज, FY26 की दूसरी तिमाही रही दमदारDXC मामले में TCS को बड़ा झटका: अमेरिकी अदालत ने $19 करोड़ हर्जाना रखा बरकरारG20 सम्मेलन में PM मोदी का प्रस्ताव: AI पर वैश्विक समझौते व प्रतिभा गतिशीलता के लिए वैश्विक तंत्र जरूरीनए लेबर कोड से IT इंडस्ट्री में हलचल: वेतन लागत में 10% तक होगा उछाल, बढ़ेगा आर्थिक दबावEditorial: चार श्रम संहिताएं लागू, श्रम बाजार में बड़े बदलाव की शुरुआत

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल से छूट, WFI तदर्थ समिति ने सीधे एशियाई खेलों में दी एंट्री

तदर्थ समिति ने परिपत्र में बजरंग और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने पुष्टि की कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:22 PM IST
Bajrang Punia

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की तदर्थ समिति ने मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिया। यह निर्णय हालांकि राष्ट्रीय मुख्य कोच की सहमति के बिना लिया गया।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति ने एक परिपत्र में कहा कि उसने पहले ही पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में पहलवानों का चयन कर लिया है। इसके बावजूद तीनों शैलियों में से सभी छह वजन श्रेणियों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

Also read: जल्द ही वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया पर दिया हिंट

तदर्थ समिति ने परिपत्र में बजरंग और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने पुष्टि की कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है। तदर्थ समिति ने 23 सितंबर को चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कुश्ती टीम का चयन करने के लिए ट्रायल से चार दिन पहले यह निर्णय लिया।

ग्रीको-रोमन और महिलाओं के फ्रीस्टाइल ट्रायल 22 जुलाई को होने हैं, जबकि पुरुषों के फ्रीस्टाइल ट्रायल 23 जुलाई को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे। बजरंग 65 किग्रा वर्ग के चुनौती पेश करते हैं। वह WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले छह पहलवानों में से एक हैं। वह इस समय किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Also read: IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने रीफर की जगह सिंक्लेयर को टीम में जगह दी

जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में स्वर्ण पदक जीतने वाली 53 किग्रा पहलवान विनेश हंगरी के बुडापेस्ट में प्रशिक्षण ले रही हैं। कुश्ती से जुड़े सूत्र के मुताबिक बजरंग और विनेश को छूट देने का कदम उनके साथी प्रतिस्पर्धियों को पसंद नहीं आया। इन पहलवानों ने अदालत का दरवाजा खटखटाने की चुनौती दी है।

First Published - July 18, 2023 | 7:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट