अगर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू या फिर फॉक्सवैगन की कार चलाना आपका सपना रहा हो लेकिन आपका बजट आपको मुंह चिढ़ाता रहा हो तब आपके लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
दरअसल ये कंपनियां अपने नये मॉडलों के लिए बाजार में जगह बनाने और पुराने मॉडलों के जमावड़े को निकालने के लिए अपनी कारों पर 1 लाख से 4 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही हैं।
मर्सिडीज बेंज बनाने वाली जर्मनी की कंपनी डैमलर बेंज ई-क्लास मॉडल पर ढाई लाख रुपये तक की छूट दे रही है। अगर ग्राहक कार खरीदने के लिए फाइनैंस कराना चाहते हैं तब इसके लिए भी बिना ब्याज के कर्ज की सुविधा दी जा रही है।
ई-क्लास फिलहाल पांच मॉडलों में उपलब्ध है जिसकी कीमतें 38 से 42 लाख रुपये के बीच हैं। अगले महीने ई-क्लास के नये मॉडल के बाजार में आने की उम्मीद है जो ई-क्लास का सबसे महंगा मॉडल होगा।
महंगी कार के ग्राहकों के सपने को पूरा करने में केवल डैमलर ही अकेली नहीं है। इसकी प्रतिद्वंद्वी हमवतन कंपनी बीएमडब्ल्यू भी इस होड़ में शामिल है। कंपनी अपनी थ्री सीरिज के मौजूदा मॉडलों पर 3 लाख से 4 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। केवल यही नहीं और मॉडलों पर भी इन दिनों भारी छूट दी जा रही है।
इनफिनिटी कार्स के एक अधिकारी कहते हैं, ‘हम थ्री सीरिज की 32.20 लाख रुपये की कीमत वाली कार पर 4 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं। फिलहाल हमारे पास बेचने के लिए एक ही कार बची है।’ कंपनी ने इस सीरिज को जनवरी में ही पेश किया था।
कारों पर भारी छूट देने के मामले में यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन भी पीछे नहीं है। कंपनी पसात सेडान पर भारी छूट दे रही है। इस पर 80,000 से 1,00,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें बीमा की रकम में छूट, ब्याज दर में छूट सहित सीधी छूट शामिल है।
कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ही पसात की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए उसमें कुछ बदलाव किए थे। बेंगलुरु में इसकी एक्स शो रूम कीमत 23.98 लाख रुपये है। अगर ग्राहक इन ऑफरों का फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें बिना देर लगाए ही अपने निकटतम डीलर का रुख करना होगा क्योंकि यह सभी ऑफर स्टॉक की उपलब्धता या फिर अवधि पर निर्भर हैं।
मिसाल के तौर पर मर्सिडीज बेंज ई-क्लास का ऑफर इस महीने के आखिर तक ही चलेगा। अगर ग्राहक तीन साल के लिए तीस लाख रुपये से अधिक का कर्ज लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि उसके लिए ब्याज देने से बचना चाहते हैं तब उनको 14 से 18 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा।
कारों के जानकारों का मानना है कि जब एक बार कंपनियां नये मॉडल बाजार में उतार देंगी तब पुराने मॉडलों को बाजार में खपाना इन कंपनियों के लिए खासा मुश्किल होगा। इस वजह से ही ये कंपनियां अपने मौजूदा मॉडलों पर इतनी भारी छूट दे रही हैं ताकि ग्राहकों को आकर्षित करके उन्हें बेचा जा सके।
महंगी लक्जरी कारों पर मिल रही है 1 लाख से 4 लाख रुपये तक की छूट
नये मॉडलों को लॉन्च करने से पहले पुराने मॉडलों को खपाना चाहती हैं कंपनियां
मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां हैं इस होड़ में शामिल
कुछ ऑफर स्टॉक रहने तक तो कुछ नियत अवधि तक ही हैं मान्य