facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Arshad Nadeem: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का पाकिस्तानी आतंकी से मिलने का वीडियो वायरल

वीडियो में अरशद नदीम, जो हाल ही में पेरिस में जीत हासिल करने के बाद सुर्खियों में हैं, धर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

Last Updated- August 13, 2024 | 7:29 PM IST
Had to do 'crowd funding' to buy javelin, money showered on Arshad Nadeem after getting gold in Olympics भाला खरीदने के लिए करनी पड़ी ‘क्राउड फंडिग’, ओलंपिक में गोल्ड मिलने के बाद अरशद नदीम पर पैसों की बारिश

पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस वीडियो में वह मोहम्मद हारिस धर नाम के एक शख्स के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसे अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

वीडियो में अरशद नदीम, जो हाल ही में पेरिस में जीत हासिल करने के बाद सुर्खियों में हैं, धर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, धर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े राजनीतिक संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) का जॉइंट सेक्रेटरी है।

न्यूज18 में छपी खबर के मुताबिक, कुछ लोगों का दावा है कि नदीम और धर की मुलाकात पाकिस्तान लौटने के बाद हुई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह मुलाकात पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हुई या उससे पहले।

गौरतलब है कि मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) की स्थापना लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने की थी। सईद को 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। 2018 में अमेरिका ने MML के सात लोगों को “खतरनाक आतंकवादी” घोषित किया था, जिनमें MML के प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी शामिल थे।

अरशद नदीम ने 8 अगस्त को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। वह ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी बने। 27 वर्षीय नदीम ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर का थ्रो किया और ओलंपिक इतिहास में दो बार 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंकने वाले पहले एथलीट बन गए। इस प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता।

नदीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब वह 11 अगस्त को अपने गांव मियां चुन्नू पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। यह गांव पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है।

First Published - August 13, 2024 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट