इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधिकारिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने 22 मार्च से शुरू हुए टूर्नामेंट के शुरुआती सप्ताहांत में 13.70 करोड़ दर्शकों के साथ अब तक की सबसे अधिक रीच दर्ज की है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि पहले तीन मैचों की डिजिटल व्यूअरशिप पिछले सीजन की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई। इसमें कनेक्टेड टीवी पर दर्शकों की संख्या में हुई 54 प्रतिशत तक बढ़ोतरी से सबसे अधिक फायदा हुआ।
आईपीएल के शुरुआती सप्ताहांत में जियो हॉटस्टार नेटवर्क (जियो हॉटस्टार एवं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी) पर मैच देखने का समय 49.56 अरब मिनट रहा। पहले सप्ताहांत में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस जैसे बड़े हाइप वाले मैच शामिल थे। जियो हॉटस्टार पर पहले तीन मुकाबलों के दौरान एक साथ रिकॉर्ड 3.4 करोड़ दर्शकों ने मैच देखा। इसके अलावा 21.86 अरब मिनट का देखने का समय दर्ज किया गया।
बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल इंडिया) के आंकड़ों के अनुसार टीवी व्यूअरशिप में पिछले साल के आईपीएल सीजन की तुलना में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 27.7 अरब मिनट देखा गया। पिछला सीजन 25.3 करोड़ दर्शकों ने इसे छोटे पर्दे पर देखा था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले तीन मैचों के लिए औसत टीवीआर यानी टेलीविजन व्यूअर रेटिंग पिछले सीजन की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक रही।
जियो हॉटस्टार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ‘टाटा आईपीएल 2025 के शुरुआती सप्ताहांत में डिजिटल और टीवी प्लेटफार्मों पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप टूर्नामेंट की बेजोड़ लोकप्रियता को दर्शाती है जिसे हमारे प्लेटफार्मों की व्यापक पहुँच और प्रशंसकों के साथ सीधा संबंध बनाने की हमारी प्रतिबद्धता से काफी बढ़ावा मिला है।’