facebookmetapixel
₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे में

ऑनलाइन व टीवी पर 1 अरब दर्शकों ने देखा आईपीएल

लगभग दो माह तक चले टूर्नामेंट को 840 अरब मिनट तक देखा गया

Last Updated- June 19, 2025 | 11:31 PM IST
ipl

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन ने दर्शक संख्या के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है। हर रोज नई करवट लेकर रोमांच की नई ऊंचाई छूने वाले टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट प्रशंसक अपनी स्क्रीन से चिपके रहे। लगभग दो माह तक चले टूर्नामेंट को 840 अरब मिनट तक देखा गया और टेलीविजन तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसके दर्शकों की संख्या 1 अरब के पार चली गई, जो रिकॉर्ड है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (आरसीबी) ने इस टूर्नामेंट में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इससे भी लोग इसे देखने के लिए खिंचे चले आए।

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच के दौरान जियोस्टार के प्लेटफॉर्म, स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर 31.7 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया, जिससे यह टी20 मैच क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया। क्रिकेट खासकर आईपीएल के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक छिड़े संघर्ष का भी इसकी व्यूअरशिप पर कोई असर नहीं पड़ा जबकि उस समय सुरक्षा कारणों से यह टूर्नामेंट एक सप्ताह तक रोकना पड़ा था।

जियोस्टार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘लीनियर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल के फाइनल मैच ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में नए मानक स्थापित किए। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर इस टूर्नामेंट को रिकॉर्ड 16.9 करोड़ दर्शकों ने देखा और इस दौरान 15 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया।

जियोहॉटस्टार पर भी इस मैच ने नया डिजिटल इतिहास लिखा और 89.2 करोड़ वीडियो व्यू, 5.5 करोड़ दर्शकों द्वारा एक साथ देखे जाने तथा 16.74 अरब मिनट के वॉच टाइम के साथ अब तक का सबसे बड़ा टी20 मैच बन गया।’ लीग के आधिकारिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने 23.1 अरब से अधिक व्यू और 384.6 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया, जो पिछले साल से 29 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने यह भी कहा कि डिजिटल व्यूअरशिप में यह बढ़ोतरी कनेक्टेड टीवी के प्रसार के कारण रही, जिसमें 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

जियोस्टार ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि लीनियर टीवी के माध्यम से स्टार स्पोर्ट्स ने 456 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया और टीवी रेटिंग तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी एक समय एक साथ सबसे अधिक दर्शकों द्वारा देखे जाने के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया।

जियोस्टार में खेल और लाइव एक्सपीरियंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘इस सीजन हमने दोतरफा दृष्टिकोण अपनाया था। आईपीएल से बहुत कम वाकिफ दर्शक समूहों पर ध्यान केंद्रित कर हम टूर्नामेंट को और अधिक व्यापक बनाना चाहते थे। इसके साथ ही प्रतिबद्ध प्रशंसकों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए हमने दूसरे कुछ आकर्षक उपाय अपनाए। आईपीएल में कम रुचि रखने वालों और कट्टर प्रशंसकों को एक साथ मैच देखने के प्रोत्साहित करने के साथ जियोस्टार ने उम्र, उपभोग के तरीके और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग समूहों के लिए अनेक आकर्षक ऑफर पेश किए थे।’

दूसरी ओर आईपीएल 2025 के पहले सप्ताहांत या पहले तीन मैचों में इसके प्लेटफॉर्म पर 49.56 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया गया था। जियोस्टार के अनुसार यह अब तक की इसकी सबसे अधिक दर्शक संख्या रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘जियोस्टार ने दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया, जिसमें टीवी और डिजिटल पर 12 भाषाओं में 25 से अधिक फीड थे।’

First Published - June 19, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट