जो चीजें चमकती हों वो जरूरी नहीं कि सोना ही हो लेकिन यह लक्जरी ब्रांड गुची का कोई सामान भी हो सकता है। दीवाली से पहले त्योहारी उत्साह को बरकरार रखते हुए इतालवी फैशन ब्रांड ने हाल ही में भारत के लिए फैशन हैंडबैग का एक विशेष कलेक्शन लॉन्च किया है जो तीन चमकदार रंगों में उपलब्ध है और इनकी बिक्री 2 लाख रुपये से कम कीमत पर हो रही है। करीब डेढ़ साल के मंदी के रुझान के बाद, भारत में लक्जरी सामान की खरीदारी में फिर से तेजी आ रही है। लक्जरी ब्रांड भी त्योहारी सीजन को देखते हुए नए उत्पाद लॉन्च करने के साथ ही त्योहार में उपहार देने के लिए विशेष पैकेज का विकल्प भी दे रहे हैं जिससे में तेजी आई है। नई दिल्ली के दो लक्जरी मॉल (दूसरा मॉल चाणक्या में है) में से एक डीएलएफ एम्पोरियो में खरीदारी का उत्साह साफ तौर पर झलक रहा है। यहां खरीदार कॉफी पीते हुए स्टोर में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रतिबंधों के कारण, अधिकांश स्टोर एक समय में केवल पांच लोगों को ही अंदर आने की अनुमति देते हैं। इस मॉल में 90 से अधिक दुकानें हैं। कई दुकानों की बिक्री के आंकड़े महामारी के पहले के स्तर को छू चुके हैं।
यहां गुची स्टोर में बिक्री अधिकारी तान्या केसर कहती हैं, ‘कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध अब भी जारी हैं लेकिन इसके बावजूद खरीदारों को आखिरकार देश के लक्जरी सामानों के बाजार में संभावनाएं देखने को मिल रही हैं।’ वह कहती हैं, ‘हमारे ब्रांड के हैंडबैग लोग, निजी इस्तेमाल और उपहार देने के लिए पसंद करते हैं और इनकी बिक्री इस सीजन में बढ़ गई है। हमने चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों और दक्षिणी राज्यों से भी मांग देखी है। मझोले और छोटे शहरों से भी लोग आ रहे हैं या फिर ऑर्डर दे रहे हैं।’ माइकल कोर्स में मुफ्त कस्टमाइजेशन की पेशकश भी की जा रही है मसलन आप हाथ से पेंट किए हुए नाम के पहले अक्षर लिखवा सकते हैं और मोटिफ भी लगवा सकते हैं। यह पेशकश ब्रांड के मोनोग्राम वॉलेट, बैग या कार्ड केस के लिए की जा रही है जिसकी कीमत 10,000 रुपये से ऊपर है। एम्पोरियो में माइकल कोर्स स्टोर में एक बिक्री अधिकारी कहते हैं, ‘बिक्री में तेजी आ रही है। पिछले साल और इस साल की पिछली तिमाहियों की तुलना में त्योहारी सीजन के दौरान खुशी दिख रही है और हम लगभग महामारी के पहले के स्तर पर वापस आ गए हैं।’
इस स्टोर से कुछ मीटर दूर, जिमी चू के स्टोर में सर्दी के मौसम के लिए कलेक्शन आ गए हैं और साथ ही यहां चमकीले डेजी, कैंडी और स्वीटी क्लच (छोटे डिजाइनर पर्स) दिख रहे हैं जिसकी कीमत 47,000 से अधिक है लेकिन इसके बावजूद इनकी फौरन बिक्री हो जा रही है। लक्जरी मॉल में एक खरीदार अंकिता शर्मा कहती हैं, ‘लोग बाहर निकलने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और खुद को संतुष्ट करने के लिए मनपसंद खरीदारी करने की तुलना में जश्न मनाने का दूसरा बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?’ वह कहती हैं, ‘कई दीवाली पार्टी होनी हैं ऐसे में मैं सीजन के बेहतरीन कलेक्शन में से कुछ परिधान देख रही हूं। गुची हैंडबैग मुझे बेहद पसंद है और मैं कुछ नए परफ्यूम भी खरीदने जा रही हूं।’
डीएलएफ प्रॉमेनेड में एक परफ्यूम बुटिक जॉर्जियो अरमानी माई वे में 90 मिलीलीटर बोतल वाला महिलाओं का परफ्यूम 9,900 रुपये में जबकि टॉम फोर्ड ओडबुड परफ्यूम की 100 मिलीलीटर की बोतल 26,000 रुपये में मिलती है। इन परफ्यूम की इतनी मांग है कि इनमें से ज्यादातर पूरे सप्ताह आउट ऑफ स्टॉक रहे। प्राडा और डेविड बेकहम ब्रांड के धूप के चश्मे की भी काफी मांग है और इनकी भी खूब बिक्री हो रही है। डायसन एयररैप हेयर स्टाइलर ने हाल ही में त्योहार के लिए एक विशेष कॉपर रंग लॉन्च किया जिसकी पिछले कुछ महीनों में दोगुनी से ज्यादा बिक्री देखी गई है।
लक्जरी होटलों में ग्राहकों की भीड़
दिल्ली के लक्जरी होटल भी ग्राहकों के मिजाज को भांपते हुए ग्राहकों को खाने-पीने के साथ कई लुभावनी पेशकश कर रहे हैं। नई दिल्ली में ताजमहल, होटल के पाक शाला तैयारी के निदेशक शेफ अरुण सुंदरराज कहते हैं, ‘हम डिजाइनर टोकरी और बक्से में चाय और कॉफी के खास कलेक्शन देने के साथ ही हाथ से तैयार किए गए चॉकलेट, नमकीन, कलात्मक तरीके से बेक की गई रुचिकर चीजों की पेशकश बतौर उपहार पैकेज के लिए कर रहे हैं।’ शेफ ने कहा, ‘सबके मिजाज में उत्साह दिख रहा है। हमने त्योहारी सीजन में खाने के लिए रेस्तरां में आने वाले मेहमानों में लगातार बढ़ोतरी देखी है। हमारे उपहारों वाले पैकेज का ऑर्डर और मांग काफी अधिक और उत्साहजनक है और हमारी टीम पिछले कुछ हफ्तों से उन पर काम कर रही है।’ वहीं ‘दि लोधी होटल’ में स्टाफ मणिपुर के काउना घास से बनी दस्तकारी वाली टोकरी में होटल के मास्टर शेफ द्वारा तैयार किए गए खाद्य सामान की पैकिंग कर रहे हैं। इस गिफ्ट हैंपर में सॉरोडो ब्रेड, केले अखरोट का केक, चॉकलेट, मैकरून, मिठाई के डिब्बे के साथ कुछ और चीजें भी होती हैं। दि लोधी में कार्यकारी सहायक प्रबंधक सौरभ खुराना कहते हैं, ‘जिंदगी सामान्य हो रही है और हम इस त्योहारी सीजन का जश्न मनाना चाहते हैं। इसके अलावा हमने डिस्टिलरी और वाइनरी में भी सीमित फेस्टिव पैक की पेशकश की है।’
डब्ल्यूजी ऐंड एस में मार्केटिंग के प्रमुख पायल निझावान ने कहा, ‘विलियम ग्रांट ऐंड संस विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए सीमित संस्करण वाले पैक की पेशकश करेगी। पिछले साल भी त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी की बिक्री में उछाल देखने को मिली थी और यह रुझान जारी रहने की उम्मीद है।’ निझावन कहती हैं, ‘मास्टर डिस्टिलर ब्रायन किंसमैन, ग्रांट डिंस्टिंक्शन ने भारत के लिए विशेष रूप ड्रिंक तैयार की है जो देश में स्कॉच व्हिस्की पीने वाली नई पीढ़ी को यह पसंद आएगी। हालांकि व्हिस्की काफी पसंद की जाती है लेकिन हमारे पास हेंड्रिक्स जैसा सुपर प्रीमियम ड्रिंक भी है जिसकी मांग है।’ फ्राटेली वाइन में, उपभोक्ताओं की मांग बढऩे से ब्रांड को स्पार्कलिंग वाइन-नोई का एक विशेष गिफ्ट बॉक्स शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
