प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री 19 जनवरी को अपने मुंबई दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अपना दावोस दौरा रद्द कर दिये जिसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें चुनाव की तैयारी ज्यादा जरूरी है, राज्य में निवेश नहीं।
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव और राज्य में एकनाथ शिंदे की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला महाराष्ट्र दौरा होगा। मोदी मुंबई दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशन के बीच नवी मुंबई मेट्रो के 5.96 किलोमीटर लंबी लाइन का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान मुंबई मेट्रो के 2ए और 7 के 35 किलोमीटर के हिस्से को शुरू किया जा सकता है। 28,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7 एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा मुंबई में 400 किलोमीटर लंबी पक्की सड़कों के निर्माण का भी भूमिपूजन करेंगे। इनके लिए 6000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है। गोरेगांव, ओशिवारा और भांडुप में तीन अस्पतालों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे ।
शिवसेना के ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि देश के हर राज्य का प्रतिनिधिमंडल दावोस जा रहा है और हमारी सरकार दौरा रद्द कर रही है। मुख्यमंत्री भी जल्दी से दावोस का दौरा निपटा कर मुंबई लौट रहे हैं। इसी से पता चलता है कि शिंदे-फडणवीस सरकार महाराष्ट्र में निवेश के लिए कितनी गंभीर है। निवेश एक बार चला गया तो वापस आता नहीं है। महाराष्ट्र की जनता समझदार है, उन्हें ये सब समझ आता है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री तो महाराष्ट्र आते-जाते रहते हैं। अगर फडणवीस कहते तो तारीख बढ़ाई जा सकती थी। पीएम मोदी के दौरे की तारीख बढ़ाई जा सकती थीं, दावोस शिखर बैठक की नहीं। महाराष्ट्र में निवेश लगातार कम हो रहा है। ऐसे में उनके दौरे की वजह से उपमुख्यमंत्री का दावोस दौरा रद्द किया जा रहा है, क्योंकि इन्हें यहां यह दिखाना है कि मुंबई में जो भी विकास हो रहा है, वो केंद्र सरकार की वजह से हो रहा है। इनके लिए बीएमसी का चुनाव ज्यादा अहम है , देश नहीं, महाराष्ट्र में निवेश नहीं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के साथ आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर भी चर्चा जोर पकड़ ली। भाजपा नेता और विधायक आशीष शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार तेजी से काम कर रही है और अधूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।