facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई दौरे पर शुरू हुई राजनीति

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव और राज्य में एकनाथ शिंदे की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला महाराष्ट्र दौरा होगा।

Last Updated- January 12, 2023 | 9:35 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री 19 जनवरी को अपने मुंबई दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अपना दावोस दौरा रद्द कर दिये जिसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें चुनाव की तैयारी ज्यादा जरूरी है, राज्य में निवेश नहीं।

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव और राज्य में एकनाथ शिंदे की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला महाराष्ट्र दौरा होगा। मोदी मुंबई दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशन के बीच नवी मुंबई मेट्रो के 5.96 किलोमीटर लंबी लाइन का उद्घाटन करेंगे।

इस दौरान मुंबई मेट्रो के 2ए और 7 के 35 किलोमीटर के हिस्से को शुरू किया जा सकता है। 28,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7 एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा मुंबई में 400 किलोमीटर लंबी पक्की सड़कों के निर्माण का भी भूमिपूजन करेंगे। इनके लिए 6000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है। गोरेगांव, ओशिवारा और भांडुप में तीन अस्पतालों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे ।

शिवसेना के ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि देश के हर राज्य का प्रतिनिधिमंडल दावोस जा रहा है और हमारी सरकार दौरा रद्द कर रही है। मुख्यमंत्री भी जल्दी से दावोस का दौरा निपटा कर मुंबई लौट रहे हैं। इसी से पता चलता है कि शिंदे-फडणवीस सरकार महाराष्ट्र में निवेश के लिए कितनी गंभीर है। निवेश एक बार चला गया तो वापस आता नहीं है। महाराष्ट्र की जनता समझदार है, उन्हें ये सब समझ आता है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री तो महाराष्ट्र आते-जाते रहते हैं। अगर फडणवीस कहते तो तारीख बढ़ाई जा सकती थी। पीएम मोदी के दौरे की तारीख बढ़ाई जा सकती थीं, दावोस शिखर बैठक की नहीं। महाराष्ट्र में निवेश लगातार कम हो रहा है। ऐसे में उनके दौरे की वजह से उपमुख्यमंत्री का दावोस दौरा रद्द किया जा रहा है, क्योंकि इन्हें यहां यह दिखाना है कि मुंबई में जो भी विकास हो रहा है, वो केंद्र सरकार की वजह से हो रहा है। इनके लिए बीएमसी का चुनाव ज्यादा अहम है , देश नहीं, महाराष्ट्र में निवेश नहीं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के साथ आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर भी चर्चा जोर पकड़ ली। भाजपा नेता और विधायक आशीष शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार तेजी से काम कर रही है और अधूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

First Published - January 12, 2023 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट