राजनीति

मां पर अपशब्द से आहत PM मोदी बोले: कांग्रेस-राजद को मैं माफ कर दूंगा, लेकिन बिहार की जनता नहीं करेगी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो उनका क्या दोष था। उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?’

Published by
भाषा   
Last Updated- September 02, 2025 | 10:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस की हाल में संपन्न हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी मां को अपशब्द कहे जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है। इस घटना के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं कांग्रेस को वह भले ही माफ कर दें, लेकिन बिहार के लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

मोदी ने दरभंगा में हाल में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने से पैदा हुए विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनकी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है, जो ‘भारत माता’ का अपमान करते हैं। ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो उनका क्या दोष था। उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?’

प्रधानमंत्री ने बिहार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए एक नई सहकारी पहल के डिजिटल तरीके से उद्घाटन के मौके पर दिल्ली में सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं। मोदी ने कहा, ‘बिहार मां जानकी की धरती है। यहां महिलाओं को हमेशा से सम्मान दिया गया है। यहीं छठ पूजा मनाई जाती है। राजद और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा। यह बिहार की मां-बेटियों का अपमान है। राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।’

 मोदी ने कहा, ‘बिहार की जनता को राजद और कांग्रेस के नेताओं से जवाब मांगना चाहिए… हर गली-मोहल्ले में एक ही आवाज सुनाई देनी चाहिए – ‘हम एक मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम राजद का अत्याचार और कांग्रेस के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ 

First Published : September 2, 2025 | 10:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)