facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

सरकार संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सहमत

इंडिया गठबंधन के दलों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर संसद को संबोधित करें और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस दावे को भी स्पष्ट करें।

Last Updated- July 21, 2025 | 10:50 PM IST
Budget session of Parliament

सरकार संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सहमत हो गई है। यह चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन और मालदीव की विदेश यात्राओं से लौटने के बाद अगले सप्ताह होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन और 25-26 जुलाई को मालदीव में रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार की तैयारी के संकेत सुबह सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री की टिप्पणियों से मिल गए थे। उन्होंने संसद के मॉनसून सत्र को विजय उत्सव बताया और विश्वास व्यक्त किया कि संसद के सदस्य इस भावना को एक स्वर में व्यक्त करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह मॉनसून सत्र देश के लिए बहुत गर्व का सत्र है। यह राष्ट्र के लिए विजय के उत्सव जैसा है। इसमें पूरी दुनिया ने सशस्त्र बलों की क्षमता देखी है, जिन्होंने अपने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए।’ अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखने वाले पहले भारतीय बनने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय ध्वज हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फहराया गया। उन्होंने नक्सलवाद के सिमटने का भी जिक्र किया और कहा कि लाल क्षेत्र एक हरे विकास क्षेत्र में बदल रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि संविधान बमों और बंदूकों पर हावी हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बेहतर मॉनसून से आर्थिक गतिविधियों को मदद मिलने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जल जलाशय का स्तर पिछले दस वर्षों की तुलना में तीन गुना हो गया है, जिससे अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत दोहरे अंकों की महंगाई से जूझ रहा था। उन्होंने कहा, ‘आज महंगाई दर लगभग 2 प्रतिशत पर है। यही नहीं, आम नागरिकों को राहत और जीवन यापन में आसानी हो गई है। महंगाई की धार कुंद होने के साथ विकास की तेज गतिविधियां मजबूत एवं स्थिर विकास यात्रा को दर्शाताहै।’

इंडिया गठबंधन के दलों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर संसद को संबोधित करें और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस दावे को भी स्पष्ट करें कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को संघर्ष समाप्त करने के लिए राजी किया था। मोदी ने अपने सत्र पूर्व भाषण में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सराहना की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की स्थिति को बताने के लिए विभिन्न दलों के सांसदों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया था।

बाद में लोक सभा की व्यापार सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में सरकारी प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री इस सप्ताह विदेश यात्रा पर जा रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस अगले सप्ताह होगी। उस समय प्रधानमंत्री विदेश से लौट आएंगे और वह सदन में उपस्थित रहेंगे। कुछ विपक्षी सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान और मणिपुर की स्थिति पर भी बहस की मांग की। विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के कारण निचले सदन को दिन भर के लिए स्थगित किया गया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बाद में सरकार की इस सप्ताह के एजेंडे में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की विपक्ष की मांग को शामिल नहीं करने के लिए आलोचना की।

First Published - July 21, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट