राजनीति

Delhi Liquor Scam case: सिसोदिया की हिरासत को लेकर अदालत जल्द सुना सकती है फैसला, पांच दिन बाद अदालत की पेशी में CBI ने की हिरासत बढ़ाने की मांग

Published by
भाषा
Last Updated- March 04, 2023 | 3:10 PM IST

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया। सीबीआई ने सिसोदिया की पांच दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष पेश किया।

सीबीआई ने अनुरोध किया कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासत तीन दिन के लिए और बढ़ा दी जाए।
सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि CBI की अक्षमता का खामियाजा मनीष सिसोदिया को झेलना पड़ रहा है इसलिए यह हिरासत का आधार नहीं होना चाहिए।

राउज एवेन्यू अदालत परिसर के अंदर और बाहर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर धरना दिया और नारे लगाए।

सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

First Published : March 4, 2023 | 3:10 PM IST