आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार सुबह 11 बजे बुलाया पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
बता दें कि इस आरोप से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही, 26 फरवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है और वह इस समय तिहाड़ जेल में हैं, जहां ED उनसे पूछताछ कर रही है।
यह आरोप लगाया गया है कि 2021-22 में दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की वजह से कुछ शराब व्यापारियों को लाइसेंस दिया गया था और इस नीति के लिए कुछ डीलरों ने कथित तौर पर रिश्वत भी दी थी। हालांकि, AAP ने इस आरोप को गलत बताया और बाद में नीति को रद्द कर दिया गया।
यह भी आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन भी किया गया और वे शराब डीलर, जिनके पास लाइसेंस था, उन्हें अनुचित फायदा दिया गया। इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा लाइसेंस शुल्क में छूट दी गई या उसमें कमी कर दी गई। इसके साथ ही अप्रूवल के बिना L-1 लाइसेंस का विस्तार भी कर दिया गया।