लोक सभा और राज्य सभा में मंगलवार को सपा के अखिलेश यादव और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की अगुआई में विपक्षी सदस्यों ने फिर ईवीएम पर सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने तो यहां तक कहा कि यदि उन्हें उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोक सभा की सीट भी मिल जाएं, वह तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं करेंगे। दोनों नेताओं ने चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के रवैये पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने हाल के दिनों में कई नौकरियों एवं नीट के पेपर लीक, अग्निपथ योजना, मणिपुर की स्थिति, महंगाई एवं बेरोजगारी के चलते आजीविका को लेकर उभरती चुनौतियों समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।
लोक सभा में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में उन्हें सभी 80 सीट भी मिल जाएं तो भी वह ईवीएम पर भरोसा नहीं कर सकते और यदि इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो ईवीएम को हटा दिया जाएगा। लोक सभा चुनावों में सपा को उत्तर प्रदेश में 37 सीट मिली हैं।