facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED का एक्शन

केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की हताशा के संकेत देता है।

Last Updated- October 04, 2023 | 10:30 PM IST
AAP MP Sanjay Singh arrested, ED action in liquor scam

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दिल्ली की अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। वह पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद इस मामले में गिरफ्तार होने वाले आप के दूसरे बड़े नेता हैं।

इस मामले में पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारत राष्ट्र समिति की के कविता के घरों और दफ्तर में छापे पड़े हैं। आप के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी एक अलग धनशोधन मामले में जेल में हैं।

आप नेता संजय सिंह ने गिरफ्तार किए जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि ईडी बिना किसी साक्ष्य के उन्हें गिरफ्तार कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अदाणी के घोटालों का खुलासा किया और ईडी के पास कई शिकायतें दर्ज करायीं लेकिन अदाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।’

केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की हताशा के संकेत देता है। उन्होंने कहा कि ईडी ने गिरफ्तारी से पहले एक बार भी सिंह को बयान दर्ज करने के लिए नहीं बुलाया। सूत्रों के अनुसार सिंह की गिरफ्तारी इस वजह से हुई क्योंकि आबकारी मामले में एक आरोपी कारोबारी ने उनका नाम लेकर कहा था कि उन्होंने सिसोदिया से उनकी मुलाकात कराई थी जिसे बाद में ईडी और सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

First Published - October 4, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट