facebookmetapixel
`क्लाइमेट फाइनेंस अब पहुंच के भीतर, COP30 में मजबूत प्रतिबद्धता की उम्मीद2047 तक बायोटेक में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना जरूरी: किरण मजूमदार शॉसरकार को टिकाऊ सुधारों के लिए श्रम संहिता तुरंत लागू करनी चाहिए2026 में रिकॉर्ड स्तर पर जाएगा भारत का IT खर्च, डेटा सेंटर–सॉफ्टवेयर निवेश से जोरदार उछालMumbai CNG crisis: मुंबई में सीएनजी संकट बरकरार, सड़कों से ऑटो-टैक्सी नदारतNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही?Share Market: 6 दिन की रैली खत्म! सेंसेक्स–निफ्टी टूटे, IT–Metal Stocks में बड़ी गिरावटAsian Seed Congress 2025: बीज उद्योग के साथ मिलकर काम करेगी सरकार, बजट सत्र में लाएगी नया कानूनकैसे ₹1.8 करोड़ के निवेश पर भारी पड़ी ₹42 लाख की SIP? हर निवेशक के लिए जरूरी सबकCloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान

चेन्नई से अमोनियम नाइट्रेट हटाने को लेकर अधिकारियों पर दबाव

Last Updated- August 06, 2020 | 11:33 PM IST

चेन्नई के नजदीक करीब 740 टन अमोनियम नाइट्रेट पड़ा हुआ है। लेबनान में हाल में हुए विस्फोट को देखते हुए अधिकारियों पर इस कॉरगो को हटाने के लिए दबाव बन रहा है। लेबनान में अमोनियम नाइट्रेट के विस्फोट में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 5,000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
पीएमके के प्रमुख रामदास ने इसे जल्द से जल्द हटाए जाने की मांग की है। चेन्नई बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि यह पदार्थ बंदरगाह परिसर में नहीं बल्कि बंदरगाह के बाहर कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएसएफ) पर है। उन्होंने कहा कि कंटेनरों को सीमा शुल्क की विशेष खुफिया और जांच शाखा ने जब्त किया है।
यह कंसाइनमेंट 2015 में आया था, जिसे सीमा सुल्क विभाग ने जब्त कर लिया था, क्योंकि कंपनी आयात लाइसेंस नहीं दे पाई थी। अधिकारियों ने कहा कि इसकी नीलामी कर दी गई है, लेकिन डिलिवरी अभी नहीं ली गई है।  अमन केमिकल्स ने कोरिया से 37 कंटेनर आयात किए थे।
सीमा शुल्क विभाग ने पूरा कंसाइनमेंट जब्त कर दिया था और इसे चेन्नई के उत्तर फ्रेट स्टेशन पर रखा गया है। यह इलाका न केवल सघन आबादी वाला है, बल्कि बड़ी संख्या में यहां बिजली संयंत्र व केमिकल फैक्ट्रियां हैं।
सीएफएस के एक कर्मचारी ने कहा कि अमोनियम नाइट्रेट कंटेनरों के  भीतर सुरक्षित तरीके से रखा गया है और सुरक्षा संबंधी जरूरी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि इसके एक हिस्से की नीलामी सीमा शुल्क विभाग ने की है।
मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए बड़े विस्फोट की वजह गोदाम में पिछले 6 साल से जमा विस्फोटक सामग्री को बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक 2,750 टन अमेनियम नाइट्रेड असुरक्षित तरीके से रखा गया था।

First Published - August 6, 2020 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट