facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Vodafone Idea अब preferential share के जरिये जुटाएगी 2,075 करोड़ रुपये, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी करेगी फंडिंग

Vodafone Idea ने कहा कि वह preferential share issue के जरिये 139.54 करोड़ इक्विटी शेयर Oriana Investments Pte Limited को अलॉट करेगी।

Last Updated- May 21, 2024 | 5:40 PM IST
vodafone idea

Vodafone Idea: हाल ही में FPO के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाने वाली टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) तरहीजी शेयरों (preferential share issue) के जरिये 2,075 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाएगी। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप की एंटिटी ओरियाना इंवेस्टमेंट (Oriana Investments) से यह फंड लेगी।

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने बताया कि बोर्ड ने तरहीजी शेयरों के जरिये फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। टेलीकॉम कंपनी इस इश्यू के जरिये 1,395,427,034 यानी करीब 139.54 करोड़ इक्विटी शेयर Oriana Investments Pte Limited को अलॉट करेगी।

बोर्ड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। प्रति इक्विटी शेयरों का इश्यू प्राइस 14.87 रुपये होगा जिसमें 4.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम भी शामिल है।

ऑफर में इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट के बाद, कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 66,483.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 67,878.88 करोड़ रुपये हो गई है।

करीब 55,000 करोड़ जुटाना चाहती है Vi, 5G विस्तार का है प्लान

बता दें कि टेलीकॉम कंपनी की योजना कुल 50,000 से 55,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने पहले ही 18,000 करोड़ रुपये FPO के जरिये जुटा लिए हैं। अब तरहीजी शेयर के जरिये 2075 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। ऐसे में वोडाफोन आइडिया करीब 20,000 करोड़ रुपये शेयरों के जरिये जुटा लेगी। माना जा रहा है कि कंपनी और 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बैंकों से बात कर रही है। साथ ही साथ कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के करीब नॉन फंड बेस्ड फैसिलिटी से जुटाने की कोशिश कर रही है।

हाल ही में वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अक्षय मूंद्रा ने कहा था कि Vi अगले 6 महीने में 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसके लिए वेंडरों से बातचीत भी कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनी 5G के लिए आगे बढ़कर ओपनरैन परीक्षण कर रही है मगर कंपनी के लिए 4G सेवा का विस्तार करना सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी रहेगी।

कैसी रही वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में फाइनैंशियल परफॉर्मेंस

वोडाफोन आइडिया (VIL) ने 16 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। टेलीकॉम सेक्टर में फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही Vi का जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में शुद्ध घाटा (net loss) 1,256 करोड़ रुपये बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 6,419 करोड़ रुपये था।

Q4FY24 में Vi का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 10,607 करोड़ रुपये रहा, जो Q4FY23 में 10,532 करोड़ रुपये रहा था। यानी कमाई में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली।

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY24 में वोडाफोन आइडिया का घाटा एक साल पहले यानी FY23 के 29,301.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन से रेवेन्यू भी FY23 के 42,177.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.1 फीसदी बढ़कर 42,651.7 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - May 21, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट