facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

बुंदेलखंड की धरती उगल रही सोना!

Last Updated- December 08, 2022 | 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सोने के भंडार को खोजने में सफलता हासिल की है।


राज्य सरकार के भूतत्व और खनिज निदेशालय ने बुंदेलखंड क्षेत्र के पठारी इलाकों में चल रहे खोज अभियान के दौरान यह कामयाबी हासिल की है।

बुंदेलखंड के महरौनी इलाके में चल रहे अभियान के दौरान निदेशालय के वैज्ञानिकों की टीम को 3.5 किलोमीटर लंबी लौह अयस्क की पट्टी के निचले हिस्से में सोना खोज निकाला है।

निदेशालय के उप-निदेशक ए. एस.फारूकी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सोने की खोज के नतीजे उत्साहजनक हैं और अब यह अभियान तीसरे चरण में चल रहा है।

उनका कहना है कि ललितपुर जिले के मडौरा कस्बे से 18 किमी दूर धसान नदी के किनारे सोने के खोज की शुरुआत 2002 में की गई थी।

शुरुआती नतीजों से उत्साहित होकर अभियान को तेज किया गया और आज कई जगहों पर तो एक टन अयस्क में 13 ग्राम तक सोना मिल रहा है।

सोने की तलाशी अभियान में जुटे वैज्ञानिकों का कहना है कि मडौरा में औसतन एक टन अयस्क में 2.5 से 3 ग्राम तक सोना मिल सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के कालिंजर किले के नीचे वाघिन नदी की तलहटी में खनिज निदेशालय को बीते साल खुदाई के दौरान तीन हीरे के टुकड़े मिले थे जिसके बाद वहां हीरों की खोज का काम और तेज कर दिया गया है।

उप निदेशक फारुकी के अनुसार सोने की खोज का काम अपने तीसरे चरण में है जिसे अगले साल फरवरी तक पू रा लिया जाएगा।

चौथे और अंतिम चरण में सोने की प्रति किलोमीटर क्षेत्र में उपलब्धता और निकट के और इलाकों में इसके मिलने की संभावना और गुणवत्ता पर काम किया जाएगा। फारुकी के मुताबिक सोने के व्यावसायिक खनन के इस क्षेत्र में शुरू होने में दो साल लग सकता है।

First Published - December 16, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट