facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

बकायादारों का खुश हुआ दिल माफ होगा बिजली का बिल

Last Updated- December 06, 2022 | 11:03 PM IST

दिल्ली सरकार ने बिजली बिल नहीं चुकाने वालों के लिए माफी योजना का प्रस्ताव  स्वीकार कर लिया है। इसके तहत बिजली चोरी के मामले भी शामिल किए जाएंगे।


इस प्रस्ताव के तहत बिजली बिल की कुल राशि में से मात्र 40 से 50 प्रतिशत का भुगतान करना होगा और उसके बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने का कहना है कि इस कदम से ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए की जा रही ईमानदार कोशिश को धक्का लगेगा और लोगों में गलत संदेश जाएगा।


उन्होंने कहा कि इस माफी योजना के अंतर्गत बिजली चोरी करने वाले लोगों की भी चांदी हो जाएगी और उन्हें भी इसी शर्तों पर रियायत दी जाएगी। हालांकि दिल्ली सरकार के ही एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जो बिजली चुरा ली गई है उसे वापस तो नहीं लाया जा सकता है। इसलिए सरकार चाहती है कि अवैध तरीके से उपयोग हो रही बिजली से राजस्व का जो नुकसान हुआ है, पहले उसकी भरपाई कर ली जाए और उसके बाद बिजली चोरी को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं।


ऊर्जा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के अलावा किसी अन्य महानगरों मेंमाफी की ऐसी योजना कभी नहीं चलाई गई है। दूसरी और दिल्ली सरकार पिछले चार साल में बिजली माफी की योजना तीसरी बार ला रही है। संयोग से यह चुनावी साल है। ऊर्जा मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार है इसलिए उसके इस कदम का केंद्र सरकार विरोध नहीं करेगी।


सूत्रों की दलील है कि  इस कदम से राजस्व का नुकसान तो होगा ही साथ ही  बिजली की चोरी करने वालों के हौसले भी बढ़ जाएंगे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में बिजली के अवैध इस्तेमाल को पूरी तरह से नहीं रोका जा सका है।


उन्होंने कहा कि इस तरह की माफी योजना से परहेज भी नहीं करना चाहिए लेकिन कोशिश यह की जानी चाहिए कि इस तरह की घटना दुबारा न हो। यह  पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली सरकार बिजली के अवैध इस्तेमाल को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है, उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में  पुराना और पारंपरिक तरीका अपना रही है।


दिल्ली सरकार के विद्युत उपसचिव हरीश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के पास बिजली माफी का सुझाव आया और उसने इसे मान लिया। उन्होंने बताया कि इस माफी योजना से बिजली चोरी करने वाले भी मीटर रीडिंग के दायरे में आ जाएंगे।

First Published - May 13, 2008 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट