टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने गुरुवार को अपने प्रमुख ब्रांड ताज के अधीन भोपाल में होटल ताज लेकफ्रंट की शुरुआत की। यह मध्य प्रदेश में इस ब्रांड नाम के साथ खुलने वाला पहला होटल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होटल का शुभारंभ करते हुए कहा कि ताज होटल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है और यह प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अत्यंत महत्त्वपूर्ण कदम है।
152 कमरों वाले इस होटल का निर्माण मध्य प्रदेश की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के साथ साझेदारी में किया गया है। होटल ने 250 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मुहैया कराया है जबकि अप्रत्यक्ष रूप से इससे रोजगार हासिल करने वालों की तादाद इससे भी अधिक है।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी पुनीत छतवाल ने बताया कि ताज लेकफ्रंट का निर्माण आईएचसीएल की उस महत्त्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है जिसके तहत वह हर प्रदेश की राजधानी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है। छतवाल ने कहा, ‘यह सही है कि कोविड महामारी ने स्वागत उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है। लेकिन अब सुधार हो रहा है और हमारा कारोबार कोविड के पहले की तुलना में भी बेहतर हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि ताज लेकफ्रंट के प्रदर्शन के बाद समूह इंदौर में होटल खोलने के बारे में निर्णय ले सकता है।
दिलीप बिल्डकॉन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिलीप सूर्यवंशी ने कहा, ‘हम ताज लेकफ्रंट के लिए आईएचसीएल के साथ साझेदारी करके अत्यधिक प्रसन्न हैं। आईएचसीएल विश्व स्तर पर स्वागत उद्योग में एक जाना माना नाम है और हम आशा करते हैं कि उसके साथ मिलकर हम प्रदेश के स्वागत उद्योग में एक नया अध्याय लिखेंगे। ‘