facebookmetapixel
भारत का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 6.7% बढ़ा, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग ने बढ़ाई रफ्तारSilver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?1 साल में 27% की बढ़ोतरी! बढ़ती मेडिकल लागत के बीच हेल्थ कवर को लेकर लोगों की सोच कैसे बदल रही है?2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे

बुंदेलखंड के लिए राहत पैकेज तय

Last Updated- December 06, 2022 | 11:40 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही केन्द्र सरकार ने बुंदेलखंड इलाके को तोहफा देने की तैयारी कर ली है।


सरकारी सूत्रों के मुताबिक बुंदेलखंड के सूखा प्रभावित 18 जिलों के लिए कृषि मंत्रालय राहत पैकेज का प्रस्ताव भेजेगी। इसके तहत 1,883 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा। इस पैकेज को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बराबर-बराबर बांटा जाएगा।


इस पैकेज पर काफी लंबे अर्से से काम चल रहा था और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इस सूखाग्रस्त इलाके का कई बार दौरा कर चुके हैं। बुंदेलखंड इलाके में पिछले 5 साल से इस इलाके में सूखा पड़ा है। पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया ने कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात कर राहत पैकेज की मांग की थी।


इन 18 सूखाग्रस्त जिलों में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जिले शामिल हैं। माना जाता है कि बैठक में पवार ने दोनों नेताओं को बताया था कि पैकेज पर काम चल रहा है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव तकरीबन तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे योजना आयोग को भेजा जाएगा। सूखे से राहत प्रदान करने के लिए किए जाने वाले उपायों के तहत काम के बदले अनाज कार्यक्रम, कर्ज में राहत और इस इलाके में खाद्यानों का वितरण आदि शामिल हैं।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती इस बार के बजट में राज्य की सीमा में आने वाले बुंदेलखंड इलाके के लिए पहले ही पैकेज का ऐलान कर चुकी हैं। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं और कांग्रेस सूखे के मुद्दे को भुनाने की आस लगाए बैठी है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बुंदेलखंड को उत्तर प्रदेश में वापसी के हथियार के तौर पर देख रहे हैं।

First Published - May 14, 2008 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट