facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम खोलने की अनुमति

Last Updated- December 12, 2022 | 3:06 AM IST

कोविड संक्रमण के मामलों में आ रही लगातार कमी के मद्देनजर नजर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है। प्रदेश भर में इन्हें सोमवार 5 जुलाई से खोला जा सकेगा। इसके अलावा प्रदेश के गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हेल्थ एटीएम भी खोले जाएंगे।
प्रदेश के अपर मु य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि महामारी के चलते सिनेमा व्यवसाय को भारी नुक्सान हुआ है, जिसे देखते हुए और संक्रमण की स्थिति बेहतर होने पर अब इसे खोला जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोमवार से सिनेमा हॉल, जिम व स्टेडियम खुल सकते हैं।
गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए हेल्थ एटीएम खुलेंगे, जहां मशीनों से परीक्षण कराया जा सकेगा। इन हेल्थ एटीएम पर रक्तचाप, शुगर, तापमान, ऑक्सीजन लेवल, बॉडी मास इंडेक्स वगैरह की जांच मशीनों की मदद से की जाएगी। प्रदेश सरकार इन हेल्थ एटीएम पर प्रशिक्षित तकनीशियनों की तैनाती करेगी।
सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोविड संक्रमण के केवल 133 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2.70 लाख से ज्यादा टेस्ट किया गया है। प्रदेश में पाजिटिविटी की दर एक फीसदी से भी कम है।

First Published - July 2, 2021 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट