facebookmetapixel
Budget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेल

उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम खोलने की अनुमति

Last Updated- December 12, 2022 | 3:06 AM IST

कोविड संक्रमण के मामलों में आ रही लगातार कमी के मद्देनजर नजर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है। प्रदेश भर में इन्हें सोमवार 5 जुलाई से खोला जा सकेगा। इसके अलावा प्रदेश के गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हेल्थ एटीएम भी खोले जाएंगे।
प्रदेश के अपर मु य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि महामारी के चलते सिनेमा व्यवसाय को भारी नुक्सान हुआ है, जिसे देखते हुए और संक्रमण की स्थिति बेहतर होने पर अब इसे खोला जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोमवार से सिनेमा हॉल, जिम व स्टेडियम खुल सकते हैं।
गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए हेल्थ एटीएम खुलेंगे, जहां मशीनों से परीक्षण कराया जा सकेगा। इन हेल्थ एटीएम पर रक्तचाप, शुगर, तापमान, ऑक्सीजन लेवल, बॉडी मास इंडेक्स वगैरह की जांच मशीनों की मदद से की जाएगी। प्रदेश सरकार इन हेल्थ एटीएम पर प्रशिक्षित तकनीशियनों की तैनाती करेगी।
सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोविड संक्रमण के केवल 133 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2.70 लाख से ज्यादा टेस्ट किया गया है। प्रदेश में पाजिटिविटी की दर एक फीसदी से भी कम है।

First Published - July 2, 2021 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट