facebookmetapixel
गिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेट

…वर्ना खारिज हो जाएंगे सभी सेज

Last Updated- December 06, 2022 | 11:40 PM IST

विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) पर मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र के सामने नया पासा फेंका है।


उसका कहना है कि अगर केंद्र सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्र के मद्देनजर क्षतिपूर्ति का विकल्प नहीं मुहैया कराती है, तो राज्य सरकार मध्य प्रदेश के सभी सेज प्रस्तावों को खारिज कर देगी।


इसके अलावा राज्य सरकार ने सेंट्रल सेल्स टैक्स में कमी किए जाने के मद्देनजर पर्याप्त मुआवजे की भी मांग की है। सेंट्रल सेल्स टैक्स का भारी विरोध करने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले हर टैक्स का प्रावधान किए जाने की मांग कर रही है। सेंट्रल सेल्स टैक्स पर बनी कमिटी ने राज्यों को इस टैक्स को कम करने को कहा है, जिसे धीरे-धीरे खत्म करने की योजना है।


राज्य के वित्त मंत्री राघवजी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि विशेष आर्थिक क्षेत्र सामान्यतया बड़े शहरों के पास स्थित होते हैं और इसके लिए संबंधित इलाकों में बुनियादी ढांचे मसलन सड़क, स्कूल और अस्पताल आदि बनाने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन सरकार किसी तरह का टैक्स नहीं लगा सकती। इसके मद्देनजर राज्य के एसईजेड के लिए केंद्र सरकार को मुआवजा मुहैया कराना चाहिए।


राज्य में कई विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाए जाने का प्रस्ताव है और राज्य के वित्त मंत्री के मुताबिक, इससे राज्य को हर साल 50 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने सेंट्रल सेल्स टैक्स को कम करने के लिए भी खास मुआवजे की मांग की है। हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में उचित समाधान ढूंढेगी और आखिरकार राज्य सरकार टैक्स में कमी में करेगी। 


गौरतलब है कि राज्य सरकार को सेंट्रल सेल्स टैक्स को 3 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करना पड़ेगा। पिछले हफ्ते इस बाबत केरल में विभिन्न राज्यों और केंद्र के नुमाइंदों की हुई बैठक में मध्य प्रदेश ने टैक्स में कमी और विशेष आर्थिक क्षेत्र के मद्देनजर मुआवजे की मांग की थी। वर्तमान में खाद्यान्नों को छोड़कर हर आइटम पर सेंट्रल सेल्स टैक्स लगता है।


राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स वसूली का ज्यादातर हिस्सा केन्द्र सरकार को चला जाता है, जबकि राज्यों को इसका सिर्फ 30.5 फीसदी ही मिलता है। सेज का मसला शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है। देश के कई हिस्सों में इस प्रोजेक्ट के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन भी हुए थे।


इस सिलसिले में किसानों की जमीन के अधिग्रहण मुद्दे पर खासा बवाल हुआ था और इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने इस बाबत नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। राघव जी 2010 से एक समान वस्तु एवं सेवा कर का भी यह कहते हुए विरोध किया कि वैट को लागू करने के बाद राज्य सरकार एक और जटिल कर प्रणाली को लागू करने की स्थिति में नहीं है।

First Published - May 14, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट