अन्य समाचार

अब इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर मिलेगी Tesla की EV बैटरी, दिल्ली-NCR से होगी शुरुआत

सौदे के तहत भारत में IOCL के 36,000 से ज्यादा पैट्रोल पंपों पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक बैटरी की बिक्री की जाएगी

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- April 27, 2023 | 5:42 PM IST

अमेरिका की इलेक्ट्रिक बैटरी बनाने वाली कंपनी टेस्ला पावर (Tesla Power) ने भारत की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ EV बैटरी बेचने का समझौता किया है। सौदे के तहत भारत में IOCL के 36,000 से ज्यादा पैट्रोल पंपों पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक बैटरी की बिक्री की जाएगी।

Tesla Power USA और भारत की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनी (OMC) IOCL ने कहा कि राष्ट्रीय रणनीतिक गठबंधन (national strategic alliance) भारत के लिए बैटरी वितरण और बिक्री में एक नया इनोवेशन लेकर आएगा।

दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि IOCL के साथ इलेक्ट्रिक बैटरी बेचने का यह सौदा Tesla Power का पहला राष्ट्रीय स्तर का समझौता होगा। ये बैटरियां IOCL के दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में सबसे पहले उपलब्ध कराई जाएंगी और उसके बाद भारत के अन्य राज्यों में भी इसकी पहुंच बढ़ाई जाएगी। भारत की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी IOCL ने कहा कि यह रणनीतिक साझेदारी भारत के लिए शून्य कॉर्बन उत्सर्जन (net zero emissions) का एक जरिया बनेगी और इसके साथ ही साथ एडवांस्ड और अधिक विश्वसनीय बैटरी की बिक्री से एक ज्यादा टिकाऊ ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम भी मिल सकेगा।

Tesla Power का प्रोडक्शन IOCL के पेट्रोल पंपों पर प्रमुखता से डिस्प्ले किया जाएगा। कंपनी की तरफ से उन सभी ग्राहकों को 600 रुपये का अग्निशमन यंत्र (fire extinguisher) भी फ्री में मिलेगा, जो चार पहिया वाहन के लिए टेस्ला की इलेक्ट्रिक बैटरी खरीदेंगे। और वे ग्राहक जो दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी खरीदेंगे उन्हें 250 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। Tesla Power पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों को फ्री टूल किट और ट्रेनिंग देगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी डीलर नए टेक्नोलॉजी को बेहतर ढंग से समझ जाएं।

IOCL के कार्यकारी निदेशक (executive director ) विज्ञान कुमार ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता टायर बैटरी एसेसरीज (Tyre Battery Accessories-TBA) कॉन्सेप्ट के तहत हुआ है। यह कॉन्सेप्ट IOCL ने डेवलप किया था जिसका लक्ष्य है कि इसके पेट्रोल पंप पर ऐसी सुविधा दी जाए कि पेट्रोल के साथ सभी रेगुलर या अर्जेंट ग्राहकों को EV बैटरी भी एक ही जगह पर मिल जाए और उन्हें इसके लिए कहीं और भटकना न पड़े।

Tesla Power USA के प्रबंध निदेशक (MD) कविंदर खुराना ने कहा कि भारत में यह पहली बार हो रहा है जब पेट्रोल पंप पर EV वाहनों के लिए भी बैटरी उपलब्ध है। ऐसा पश्चिमी देशों की ही मार्केट में पहले होता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में Tesla Power के पास 5,000 डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट हैं जहां से यह अपनी बैटरी बेच रही है लेकिन कंपनी 2023 में इसे दोगुना करना चाहती है। IOCL की पेट्रोल पंपों में बिक्री होने की वजह से Tesla Power की बैटरी बिक्री में भारी इजाफा हो सकता है। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी बिक्री इस साल 40,000 का आंकड़ा पार कर जाएगी। और इसके साथ ही Tesla Power USA भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बैटरी विक्रेता बन जाएगी।
खुराना ने कहा कि India Energy Storage Alliance (IESA) के मुताबिक, भारत की बैटरी मार्केट 2021 से 2026 के बीच 25 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी।

Also read: JioCinema app ने की Netflix और Amazon को टक्कर देने की तैयारी, वॉर्नर ब्रदर्स के साथ बड़ी डील

उन्होंने कहा, EV मार्केट 49 फीसदी की शानदार CAGR के साथ ग्रोथ कर रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल पंपों को भी बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘2030 तक सिर्फ भारत की सड़कों पर 1 करोड़ से ज्यादा EV स्कूटर दौड़ेगें। Tesla Power USA वाहनों के सभी सेगमेंट को सुविधा प्रदान करने के लिए दोनों तरह की बैटरी, लेड एसिड बैटरी और लिथियम बैटरी, ऑफर करती है।’

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां चार्जिंग स्टेशनों पर दे रही हैं विशेष ध्यान

IOCL, BPCL और HPCL तीनों बड़ी सरकारी तेल कंपनियां 2019 से ही अपने पेट्रोल पंपों पर EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्टचर को डेवलप करने की योजना बना रही हैं। इसके लिए उन्होंने EV के लिए चार्जिंग सिस्टम प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों से समझौता भी किया है। इन ऑयल कंपनियों के साथ समझौता करने वाले ज्यादातर स्टार्ट-अप हैं।

Also read: Adani group उठाने जा रहा है एक और बड़ा कदम, बैंकों से बातचीत हुई शुरू

IOCL ने वित्त वर्ष 2023 (FY23) के अंत तक 4000 चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा था। यह योजना IOC का हिस्सा है जिसका लक्ष्य 2046 तक नेट-जीरो ऑपरेशनल कार्बन उत्सर्जन (net-zero operational carbon emissions) हासिल करना है। कंपनी के पास नवंबर 2021 में 448 ऐसे स्टेशन थे जो सितंबर 2022 में बढ़कर 2500 से ऊपर पहुंच गए।

BPCL ने कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अपने 110 पेट्रोल पंपों पर EV फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं, जो कुल 15 हाइवे के पास बने हुए हैं। स्पेशल EV कॉरिडोर के साथ, कंपनी की योजना हर 100 किलो मीटर पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की है। BPCL की योजना है कि यह अगले 2 साल में अपने सभी 7,000 पेट्रोल पंपों पर EV चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेगी और इसके लिए कंपनी 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

HPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित डेटा के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक 1011 EV चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं।

First Published : April 27, 2023 | 5:42 PM IST