उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को दिशा प्रदान करने वाले उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) के मुख्यालय को औपचारिक रूप से लखनऊ में शिफ्ट करने की बात चल रही है।
फिलहाल यूपीएसआईडीसी का मुख्यालय कानपुर में है। निगम को लखनऊ स्थित पीआईसीयूपी भवन में शिफ्ट किया जाएगा। निगम मुख्यालय के निर्माण कार्य के लिए निविदाओं को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि कानपुर में उचित बुनियादी सुविधाएं और बिजली आपूर्ति नहीं होने की वजह से कई प्रमुख औद्योगिक संयंत्र, उर्वरक संयंत्र, एलएमएल स्कूटर फैक्टरी, स्वदेशी हॉउस और नौ अन्य प्रमुख कपड़ा मिलें अपना अस्तित्व खो चुकी हैं। शहर के दो अन्य इकाइयां राष्ट्रीय वस्त्र निगम (एनटीसी) और ब्रिटिश इंडिया कार्पोरेशन (बीआईसी) भी जबर्दस्त वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं।