दलाल स्ट्रीट पर मंगलवार को एक और तेजी भरा सेशन देखने को मिला। निफ्टी 103 अंकों की बढ़त के साथ 24,980 पर बंद हुआ, जो 0.42 प्रतिशत की मजबूती है। यह लगातार चौथा दिन है जब निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, यह अपने दिन के हाई से थोड़ा नीचे सेशन समाप्त कर गया।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी के मुताबिक, तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी अब 25,160 के स्तर की ओर बढ़ता दिख रहा है। यह स्तर 25,669 से 24,337 तक की गिरावट का 61.8 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट है। वहीं, 24,775 से 24,820 का जोन फिलहाल मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, क्योंकि यही वह जगह है जहां 20-दिन और 50-दिन के DEMA (डबल एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) मिलते हैं।
रजानी के अनुसार, रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर अब नीचे से उठते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर रेलवे स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन से बाहर निकल चुके हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए Groww Nifty India Railways PSU ETF (GROWWRAIL) निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है। यह फंड पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में ₹34 के स्तर के पास मजबूत बेस बना चुका है। इसका मौजूदा भाव ₹35 है और इसमें ₹37.50 तक की बढ़त की उम्मीद है, जबकि ₹33.5 का स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।
इसी तरह, कैपिटल मार्केट, एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में भी तेजी का माहौल है। चार्ट पैटर्न से संकेत मिलते हैं कि इन थीम्स में बुलिश ट्रेंड बन रहा है। इस परिस्थिति का फायदा Edelweiss BSE Capital Markets & Insurance ETF (ECAPINSURE) को मिल सकता है। यह ETF कंसॉलिडेशन से बाहर निकल चुका है और अब अहम मूविंग एवरेज से ऊपर टिके रहने में सफल है। वर्तमान भाव ₹23.50 है, इसमें ₹26 तक की बढ़त का अनुमान है और ₹22 का स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट विनय रजानी की निजी राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।