facebookmetapixel
भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेट

निफ्टी 25,160 पर अटका! लेकिन ये 2 ETF करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जान लें TGT और स्टॉप-लॉस

25,160 पर निफ्टी की रुकावट बरकरार, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि रेलवे और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े ETF निवेशकों को मुनाफा दिला सकते हैं।

Last Updated- August 20, 2025 | 9:31 AM IST
ETFs to buy

दलाल स्ट्रीट पर मंगलवार को एक और तेजी भरा सेशन देखने को मिला। निफ्टी 103 अंकों की बढ़त के साथ 24,980 पर बंद हुआ, जो 0.42 प्रतिशत की मजबूती है। यह लगातार चौथा दिन है जब निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, यह अपने दिन के हाई से थोड़ा नीचे सेशन समाप्त कर गया।

अगला टारगेट 25,160

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी के मुताबिक, तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी अब 25,160 के स्तर की ओर बढ़ता दिख रहा है। यह स्तर 25,669 से 24,337 तक की गिरावट का 61.8 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट है। वहीं, 24,775 से 24,820 का जोन फिलहाल मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, क्योंकि यही वह जगह है जहां 20-दिन और 50-दिन के DEMA (डबल एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) मिलते हैं।

रेलवे स्टॉक्स में मजबूती

CMP: ₹35 | Target ₹37.50| Stop-loss ₹33.5

रजानी के अनुसार, रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर अब नीचे से उठते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर रेलवे स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन से बाहर निकल चुके हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए Groww Nifty India Railways PSU ETF (GROWWRAIL) निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है। यह फंड पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में ₹34 के स्तर के पास मजबूत बेस बना चुका है। इसका मौजूदा भाव ₹35 है और इसमें ₹37.50 तक की बढ़त की उम्मीद है, जबकि ₹33.5 का स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।

कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस थीम में तेजी

CMP: ₹23.50 | Target ₹26 | Stop-loss ₹22

इसी तरह, कैपिटल मार्केट, एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में भी तेजी का माहौल है। चार्ट पैटर्न से संकेत मिलते हैं कि इन थीम्स में बुलिश ट्रेंड बन रहा है। इस परिस्थिति का फायदा Edelweiss BSE Capital Markets & Insurance ETF (ECAPINSURE) को मिल सकता है। यह ETF कंसॉलिडेशन से बाहर निकल चुका है और अब अहम मूविंग एवरेज से ऊपर टिके रहने में सफल है। वर्तमान भाव ₹23.50 है, इसमें ₹26 तक की बढ़त का अनुमान है और ₹22 का स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट विनय रजानी की निजी राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

First Published - August 20, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट