facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

निफ्टी 25,160 पर अटका! लेकिन ये 2 ETF करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जान लें TGT और स्टॉप-लॉस

25,160 पर निफ्टी की रुकावट बरकरार, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि रेलवे और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े ETF निवेशकों को मुनाफा दिला सकते हैं।

Last Updated- August 20, 2025 | 9:31 AM IST
ETFs to buy

दलाल स्ट्रीट पर मंगलवार को एक और तेजी भरा सेशन देखने को मिला। निफ्टी 103 अंकों की बढ़त के साथ 24,980 पर बंद हुआ, जो 0.42 प्रतिशत की मजबूती है। यह लगातार चौथा दिन है जब निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, यह अपने दिन के हाई से थोड़ा नीचे सेशन समाप्त कर गया।

अगला टारगेट 25,160

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी के मुताबिक, तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी अब 25,160 के स्तर की ओर बढ़ता दिख रहा है। यह स्तर 25,669 से 24,337 तक की गिरावट का 61.8 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट है। वहीं, 24,775 से 24,820 का जोन फिलहाल मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, क्योंकि यही वह जगह है जहां 20-दिन और 50-दिन के DEMA (डबल एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) मिलते हैं।

रेलवे स्टॉक्स में मजबूती

CMP: ₹35 | Target ₹37.50| Stop-loss ₹33.5

रजानी के अनुसार, रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर अब नीचे से उठते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर रेलवे स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन से बाहर निकल चुके हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए Groww Nifty India Railways PSU ETF (GROWWRAIL) निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है। यह फंड पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में ₹34 के स्तर के पास मजबूत बेस बना चुका है। इसका मौजूदा भाव ₹35 है और इसमें ₹37.50 तक की बढ़त की उम्मीद है, जबकि ₹33.5 का स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।

कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस थीम में तेजी

CMP: ₹23.50 | Target ₹26 | Stop-loss ₹22

इसी तरह, कैपिटल मार्केट, एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में भी तेजी का माहौल है। चार्ट पैटर्न से संकेत मिलते हैं कि इन थीम्स में बुलिश ट्रेंड बन रहा है। इस परिस्थिति का फायदा Edelweiss BSE Capital Markets & Insurance ETF (ECAPINSURE) को मिल सकता है। यह ETF कंसॉलिडेशन से बाहर निकल चुका है और अब अहम मूविंग एवरेज से ऊपर टिके रहने में सफल है। वर्तमान भाव ₹23.50 है, इसमें ₹26 तक की बढ़त का अनुमान है और ₹22 का स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट विनय रजानी की निजी राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

First Published - August 20, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट