टेक-ऑटो

मारुति ₹1.29 लाख तक घटाएगी दाम, चेक करें Alto, Swift, Wagon-R, Brezza समेत 18 मॉडल की नई एक्सशोरूम कीमत

मारुति सुजुकी ने कहा कि वह GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। कंपनी ने अपनी कारों के दाम 1.29 लाख रुपये तक घटाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 18, 2025 | 3:31 PM IST

Maruti Suzuki New Price List: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वे 22 सितंबर 2025 से हाल ही में ऑटोमोबाइल पर जीएसटी दरों में की गई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। कंपनी ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह कदम उसी तारीख से प्रभावी हो रहे हैं, जिस दिन से संशो​धित जीएसटी रेट लागू हो रहे हैं। भारतीय पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री को और प्रोत्साहन देने के लिए कंपनी ने एंट्री लेवल कारों की कीमतों में कटौती की है।

Also Read: RBI के नए नियम के बाद PhonePe, Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की, मकान मालिकों के लिए अब KYC जरूरी

मारुति सुजुकी ने हर मॉडल के आधार पर कीमतों में कटौती और नई एक्सशोरूम प्राइस की जानकारी दी है। सबसे ज्यादा 129,600 रुपये तक की कटौती एस-प्रेसो (S-Presso) पर की गई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 349,900 रुपये होगी। वहीं, सबसे कम कटौती जिम्नी (Jimny) पर ₹51,900 तक की गई है। मारुति ने अपने पोर्टफोलियो के करीब सभी 18 मॉडल की कीमतें घटाई हैं।

मारुति सुजुकी ने किस मॉडल पर कितने घटाए दाम

मॉडल एक्सशोरूम  कीमत की कमी शुरुआती कीमत
एस-प्रेसो ₹129,600 तक ₹349,900
अल्टो के10 ₹107,600 तक ₹369,900
सेलेरियो ₹94,100 तक ₹469,900
वैगरआर ₹ 79,600 तक ₹498,900
इ​ग्निस ₹71,300 तक ₹535,1 00
​स्विफ्ट ₹84,600 तक ₹578,900
बलेनो ₹86,100 तक ₹598,900
टूअरएस ₹67,200 तक ₹623,800
डिजायर ₹87,700 तक ₹625,600
फ्रांक्स ₹112,600 तक ₹684,900
ब्रेजा ₹I12,700 तक ₹825,900
ग्रैड विटारा ₹107,000 तक ₹1,076,500
जिम्नी ₹51,900 तक ₹1,231,500
अर्टिगा ₹46,400 तक ₹880,000
एक्सएल6 ₹52,000 तक ₹1,152,300
इनविक्टो ₹61,700 तक ₹2,497,400
इको ₹68,000 तक ₹518,100
सुपरकैरी ₹52,100 तक ₹506, 100

 

 

 

 

मारुति, महिंद्रा समेत कई कं​पनियों ने घटाए दाम

GST 2.0 में दरें घटने के बाद देश की दिग्गज कार कंपनियों महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और रेनॉ (Renault), ऑडी, ह्युंदै ने भी कीमतों में कटौती की। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी SUV रेंज में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती की है। रेनॉ इंडिया ने अपनी गाड़ियों के दाम में 96,395 रुपये तक की कटौती की। टाटा मोटर्स ने भी घोषणा की कि वे जीएसटी में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी।

क्या हैं GST के नए नियम?

GST काउंसिल ने अब दो टैक्स स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी कर दिया है। छोटी कारें (पेट्रोल, LPG, CNG, 1200 CC तक) और डीजल कारें (1500 CC तक) अब 28 फीसदी की बजाय 18 फीसदी टैक्स स्लैब में आएंगी। 350 CC तक की मोटरसाइकिलें भी 18 फीसदी स्लैब में होंगी। इलेक्ट्रिक वाहन 5 फीसदी पर रहेंगे। बड़ी कारें, बड़े हाइब्रिड, 350 CC से ऊपर की मोटरसाइकिलें और रेसिंग कारों पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा।

First Published : September 18, 2025 | 3:18 PM IST