वित्त-बीमा

नागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिए

नैबफिड एक सरकारी वित्तीय संस्थान है, जो पिछले 3 साल से काम कर रही है, इसने मजबूत नींव रखते हुए पहले ही 2 लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- September 18, 2025 | 10:33 PM IST

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने गुरुवार को कहा कि बिजली और सड़क परियोजनाओं को धन मुहैया कराने के साथ नैशनल बैंक फॉर फाइनैंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड डेवलपमेंट (नैबफिड) को शहरों की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और टैलेंट पूल तैयार करने के लिए शहरी स्थानीय निकायों को भी धन मुहैया कराने की जरूरत है।

नैबफिड के बुनियादी ढांचा सम्मेलन को संबोधित करते हुए नागराजू ने कहा कि संस्थान को बड़े पैमाने पर वित्तपोषण की नई योजनाओं पर काम करना चाहिए, ताकि बैंक संस्थागत पूंजी जुटाते हुए हर तीन से पांच साल में अपने पोर्टफोलियो को नए सिरे से संतुलित कर सकें।

नैबफिड एक सरकारी वित्तीय संस्थान है, जो पिछले 3 साल से काम कर रही है। इसने मजबूत नींव रखते हुए पहले ही 2 लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके साथ ही इसके तीन चौथाई ऋण 15 साल या इससे अधिक की मैच्योरिटी वाले हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी परियोजनाओं को व्यावहारिक बनाने के लिए लंबे समय की पूंजी मिली है। कम अवधि में इस संस्थान ने अपना विस्तार 37 में से 17 बुनियादी ढांचा उप क्षेत्रों तक किया है। सचिव ने कहा कि अगला चरण क्षमता सिद्ध करने से लेरप व्यवस्था को आकार देने में असर डालने तक होना चाहिए।

First Published : September 18, 2025 | 10:33 PM IST