facebookmetapixel
GST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावा

विश्वस्तरीय टॉउनशिप बनाने की तैयारी में जेटीपीएल

Last Updated- December 07, 2022 | 11:47 PM IST

जेटीपीएल टॉउनशिप प्राइवेट लिमिटेड मोहाली में एक टॉउनशिप विकसित करने की योजना बना रही है।


‘जेटीपीएल सिटी मोहाली’ नाम के इस प्रस्तावित टॉउनशिप को 85 एकड़ के  क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 3-4 साल में इस परियोजना पर 450 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। टॉउनशिप विकसित करने के लिए कंपनी ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।

जेटीपीएल टॉउनशिप के निदेशक (संचालन) सिध्दार्थ गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘ प्रस्तावित परियोजना एक संपूर्ण एकीकृत टॉउनशिप है, जिसे 85 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस टॉउनशिप में प्राथमिक और उच्च विद्यालय, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक परिसर, क्लब, अस्पताल, प्लॉट, विला, ग्रुप हॉउसिंग आदि भी विकसित किया जाएगा। यह टॉउनशिप चंडीगढ़ के नए बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन से काफी नजदीक है।’

गुप्ता ने बताया, ‘इस टॉउनशिप में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। कंपनी इस परियोजना के लिए अगले 3-4 साल में 450 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस परियोजना को पूरा करने में कम से कम चार साल का वक्त लगेगा।

गुप्ता ने बताया कि मोहाली में प्रमुख स्थान पर स्थित होने की वजह से इस टॉउनशिप से रेलवे स्टेशन और आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की दूरी संभवत: 10-15 मिनट में पूरी की जा सकेगी। नई पीढ़ी के लिए बनने वाली इस परियोजना में विश्वस्तरीय पार्किंग स्पेस, चारों तरफ फैली हरियाली, अत्याधुनिक जल आपूर्ति प्रणाली, 100 फुट चौड़ी ठोस सड़क और 60, 45 और 35 फुट चौड़े आकार के लेन की भी व्यवस्था की जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस यह परियोजना मोहाली की नई पीढ़ी की जीवन शैली में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगी। शुरुआत में कंपनी 150 प्लॉटों की पेशकश करेगी। उन प्लॉटों को 14,000 प्रति वर्ग यार्ड की दर पर बिक्री की जाएगी। अन्य परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने बताया, ‘इसके अलावा कंपनी करनाल (हरियाणा) में भी एक टॉउनशिप परियोजना शुरू करेगी।

इस परियोजना को 77 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परियोजना पर 350 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।’ इसके अलावा जेएमडी ग्रुप की योजना हरियाणा में अपनी दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता को दोगुना करने पर 150 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी है। जेटीपीएल टॉउनशिप प्राइवेट लिमिटेड देश की अग्रणी जेएमडी समूह का एक हिस्सा है। साल 2007-08 में इस समूह का कारोबार 2,500 करोड़ रुपये था।

First Published - October 13, 2008 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट