Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज हैदराबाद (SRH) के बीच खिताबी मुकाबले से करीब 4 घंटे पहले चेन्नई के एम एम चिदंबरम स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर बिज़नेस स्टैंडर्ड के संवाददाता की आंध्र प्रदेश के कडप्पा में रहने वाले राजेश नाइक से मुलाकात हुई। नाइक और उनके दोस्त कार से तकरीबन 260 किलोमीटर का सफर तय कर इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे थे।
नाइक अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं। बल्कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आईपीएल की खुमारी देखी जा रही है। रेमल चक्रवात की आशंका से कोलकाता में आईपीएल का फाइनल मैच होने की चर्चा फीकी पड़ गई थी।
11 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू वाला क्रिकेट का यह महाकुंभ केवल क्रिकेट प्रेमियों का ही उत्सव नहीं रह गया है। यह सभी के लिए कारोबार का अवसर बन गया है। पांच सितारा होटलों से लेकर कैफे और रेहड़ी-पटरीवालों के लिए भी यह कमाई का जरिया बन गया है। मैच की शुरुआत में जियोसिनेमा पर 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख रहे थे और उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स पर करीब 50 से 60 करोड़ लोग इस मैच का दीदार कर रहे होंगे। यह आईपीएल 2023 में दर्ज किए गए 50.5 करोड़ टेलीविजन दर्शकों के आंकड़ों के आधार पर कहा जा रहा है।
कारोबार की बात करें तो चेपॉक स्डेडियम के बाहर टीम की वर्दी बेचने वाले प्रवीण कुमार और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टोरेंट श्रृंखला वन8 कम्युन को देखें। कुमार ने कहा कि वह 200 रुपये के हिसाब से वर्दी बेच रहे थे। उन्होंने संकेत दिया कि फाइनल मुकाबले के दिन उनकी बिक्री दोगुनी हो गई है। इस बीच वन8 कम्युन के मुंबई और हैदराबाद के रेस्तरां रविवार रात को पूरी तरह भरे हुए थे।
रविवार का यह महामुकाबला कई लोगों के लिए कमाई का स्रोत बन गया। प्रायोजक की बात करें तो इस पर होने वाला कुल खर्च पिछले साल के आईपीएल के 15,766 करोड़ रुपये (ग्रुप एम ईएसपी के आंकड़े) से ज्यादा होने का अनुमान है।
कोलकाता के चौरंगी में भी मैच को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। वहां के रेस्ट्रो पब ने केकेआर खिलाड़ियों द्वारा ओवर में एक विकेट लेने या छक्का मारने पर एक पर एक मुफ्त का ऑफर दे रहा था। एमएस बार और लाउंज बार कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी में लगने वाले प्रत्येक सिक्सर के लिए एक पैग शराब की मुफ्त में पेशकश कर रहे थे। हालांकि इसके मालिक सुदेश पोद्दार ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए बार रात्रि 8 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया। पोद्दार के दो अन्य रेस्तरां मंथन और शांघाई भी समय से पहले बंद कर दिए गए।
कोलकाता के ललित में विल्सन पब में लोगों को बकेट बीयर और कुछ खास ब्रांडों पर एक पैग के साथ एक पैग मुफ्त में दिया जा रहा था। इस पब के महाप्रबंधक कमाल रजा ने कहा कि मैच देखने के लिए कम लोग ही बाहर निकले। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां ठहरे हुए हैं वे इस ऑफर का लुत्फ उठा रहे हैं। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके के लोकप्रिय रेस्तरां एवं बार में भी चक्रवाती तूफान रेमल की चेतावनी के कारण लोगों की संख्या कम दिखी।
दिल्ली के न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में पेबल स्ट्रीट पब में शाम के कार्यक्रम के लिए जगह पूरी तरह भर गई। 100 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस पब को आम दिनों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक कारोबार होने की उम्मीद थी। इसके निदेशक आशीष आहूजा ने कहा कि उन्हें बाकी दिनों की तुलना में अधिक कमाई की उम्मीद है।
हैदराबाद में लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स बार भी खचाखच भरा था। फर्स्ट फिडल रेस्टॉरेंट्स समूह इस बार का संचालन करता है। समूह के सीईओ प्रियंक सुखीजा ने कहा, ‘हैदराबाद में हमारे बार में सीट भर गई। दूसरे शहरों में भी हमारे बार में लोगों की भारी भीड़ दिख रही थी।‘ उन्होंने कहा कि आम रविवारों की तरह इस खास रविवार को कमाई 30-40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।
(बेंगलूरु से आयुष्मान बरुआ)