facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, पाबंदियां बढ़ाने के संकेत

Last Updated- December 11, 2022 | 10:32 PM IST

मुंबई में कोरोना मामलों की बढ़ती रफ्तार तीसरी लहर आने का संकेत दे रही है। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित सरकार मुंबई और महाराष्ट्र में पाबंदियां बढऩे की बात कर रही है। फिलहाल मुंबई में नए साल की पार्टी व उत्साह समारोह पर रोक लगा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले सप्ताह स्कूल, कॉलेज खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के नए मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढऩे को लेकर लोगों और अधिकारियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ-दस दिन में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच हजार से छह हजार के बीच रही है। टोपे ने कहा कि मंगलवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,492 थी। बुधवार को, यह संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है। मंत्री ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन मामलों में वृद्धि डराने वाली है। उन्होंने राज्य में मामलों की दर तेजी से दोगुने होने और मुंबई में संक्रमण के मामले बढऩे पर भी चिंता जताई है। मंगलवार को, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,172 नए मामले सामने आए थे जो पिछले दिन के 1,426 मामलों की तुलना में 50 फीसदी अधिक थे। स्वास्थ्य विभाग के मताबिक 22 मरीजों की मौत भी हुई थी। राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 66,61,486 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 पर पहुंच गई है।

First Published - December 29, 2021 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट