facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

किसानों को कर्ज माफी नहीं, दाम चाहिए

Last Updated- December 09, 2022 | 11:02 PM IST

महाराष्ट्र सरकार की लगभग 6,000 करोड़ रुपये की ऋण माफी योजना भी विदर्भ के किसानों को नहीं लुभा पा रही है।


विदर्भ के किसानों की ऋण माफी में कोई दिलचस्पी नहीं है । पिछले साल इस क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसान इस क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित करने की भी मांग कर रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में ही राज्य सरकार ने किसानों का ऋण माफ करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।


दिलचस्प यह है कि विदर्भ  के किसानों की बुरी हालत को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने यह घोषणा की थी। लेकिन इस योजना का लाभ विदर्भ के मात्र  40 फीसदी किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया था। केंद्र सरकार की योजना के बाद बाकी किसानों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इस पैकेज की घोषणा की है।

वर्धा जिले के वाईगांव के रामकृष्ण वाल्के ने बताया, ‘अगर क्षेत्र में ठीकठाक बारिश होती थी तो वह 20 क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन करते थे। लेकिन इस बार मानसून के आने में हुई देरी और कम बारिश के कारण खेतों में मात्र 5 क्विंटल सोयाबीन का ही उत्पादन हुआ।’

उन्होंने कहा कि अब इस सीजन में वह तभी फसल बो सकते हैं जब सरकार उन्हें मुआवजा दे। वर्धा जिले के ही दाहेगांव के गजानन के पास सिर्फ 2 एकड़ जमीन है। जिसमें 3 क्विंटल कपास की फसल ही हो पाई। हालांकि ठीकठाक बारिश होने पर यह आंकड़ा 15-16 क्विंटल होता है।

डोरली गांव की हंसाबाई मोहिते ने बताया कि इस साल की फसल पूरी खराब हो गई । इसीलिए उनके दोनों बेटे काम की तलाश में पुणे चले गए। अगर सरकार इस क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करेगी तो किसानों को ज्यादा सुविधाएं मिल पाएंगी।

First Published - January 25, 2009 | 8:42 PM IST

संबंधित पोस्ट